युवा हिंद ट्रस्ट के तत्वाधान में विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

Video News

युवा हिंद ट्रस्ट के तत्वाधान में विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

राहुल कुमार प्रियदर्शी(बिहार)

तिरहुता! मधुबनी के बाबूबरही प्रखंड अंतर्गत तिरहुता अवस्थित एमपीएस बालिका जे उच्च विद्यालय परिसर में बिहार बोर्ड 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को युवा हिंद ट्रस्ट द्वारा भव्य रूप से सम्मानित किया गया। जानकारी के लिए बता दें कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष युवा हिन्द ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत सिंह के द्वारा आयोजन किया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ट्रस्ट के द्वारा 4 अगस्त रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी मनोज झा ने मंच के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल प्रत्येक बच्चों को 2000 रूपये का नगद इनाम दिया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के द्वारा फीता काटकर किया गया। युवा हिन्द ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया की युवा हिन्द ट्रस्ट गरीब असहाय लोगों को आर्थिक राशि देने का काम करता है। इसके साथ ही यह ट्रस्ट गरीब छात्र-छात्राओं को भी नि:शुल्क शिक्षा देने का काम करता है। मुख्य अतिथि के रूप में आयोजित कार्यक्रम में शामिल पूर्व प्रधानाध्यापक नथुनी प्रसाद राय, समाजसेवी मनोज झा, संतोष झा, राहुल कुमार झा, अमरनाथ प्रसाद साह, बारिश लाल भारती, विश्वनाथ राय, अखिलेश झा, शिक्षक अजय ठाकुर,समाजसेवी सह पत्रकार दिग्य विजय प्रताप, पंकज चौधरी, ललन कुमार राय,अरुण राय,नैना देवी, अनिता राय समेत आदि को सैकड़ो की संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकों के बीच पाग, शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकर्ता संजीव कुमार मेहता, रवि खोसला, इंद्रदेव, धनवीर, दीपक, शैलेंद्र,रविंद्र,कामेश्वर,सरोज,अनिल,लक्ष्मण अभय सिंह एवं अन्य की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *