गुलावठी पुलिस ने गुमशुदा बच्चे को सकुशल परिजन को सुपुर्द कर किया सराहनीय कार्य

Video News

गुलावठी पुलिस ने गुमशुदा बच्चे को सकुशल परिजन को सुपुर्द कर किया सराहनीय कार्य

अरुण यादव(ब्यूरो चीफ)
(यूपी न्यूज एक्सप्रेस)
(जनपद:बुलंदशहर)
बुलन्दशहर:जनपद में 17 अगस्त 2024 को “ऑपरेशन मुस्कान” के अन्तर्गत गुलावठी पुलिस ने 1 गुमशुदा बच्चे को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया। आपको बता दें,24 मई 2024 को थाना रोरावर जनपद अलीगढ़ क्षेत्रान्तर्गत 1 बच्चा (उम्र करीब 11 वर्ष) लापता हो गया था। सुहैल पुत्र अनवर निवासी ग्राम भमरा गुलावठी ने थाने में एक तहरीर देकर बताया कि,मुझे 16 अगस्त 2024 की रात्रि को टुण्डला रेलवे स्टेशन जनपद फिरोजाबाद पर एक बच्चा रोता हुआ मिला था,जिसको लेकर मै थाने आया हुँ। जिस पर थाना गुलावठी पुलिस द्वारा अथक परिश्रम करते हुए जनपद में एसएसपी श्लोक कुमार सिंह के नेतृत्व मे चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए बच्चे के सम्बन्ध में थाना रोरावर जनपद अलीगढ़ से सम्पर्क कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। गुमशुदा बच्चे को उसके परिजनों को सुपुर्द करने पर परिजन व जनता के लोगो द्वारा थाना गुलावठी पुलिस को धन्यवाद देते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा गयी है। बताते चलें,बच्चे को उसके परिजन को सुपुर्द करने के दौरान गुलावठी थाना प्रभारी यशपाल सिंह,निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार,म.उ.नि.-यू.टी. पूनम,म.का. रीतू पंवार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *