राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग नई दिल्ली के माननीय अध्यक्ष एवं सचिव ने तीन कर्मचारियों की सीवर सफाई के दौरान हुई मृत्यु के घटनास्थल का किया निरीक्षण
- ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने घटनाक्रम की दी विस्तृत जानकारी
- घटनास्थल के निरीक्षण के उपरांत मा0 अध्यक्ष एवं सचिव ने जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ की बैठक
गौतम बुद्ध नगर : जनपद गौतम बुद्ध नगर के एन आई आई टी, प्लाट नंबर 2ए, कोफोर्ज डिजिटल आईटी सॉल्यूशन टेकजॉन 1 ग्रेटर नोएडा में विगत 24 जून 2024 को तीन सफाई कर्मचारियों की एसटीपी सीवर सफाई के दौरान मृत्यु हो गई थी, जिसका आज राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग नई दिल्ली के माननीय अध्यक्ष एम0 वैंक्टेसन एवं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग नई दिल्ली के माननीय सचिव राहुल कश्यप द्वारा जनपद गौतम बुद्ध नगर पहुंचकर घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों से घटनाक्रम की पूर्ण जानकारी प्राप्त की।
घटनास्थल का निरीक्षण करने के उपरांत माननीय अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विद्युत गेस्ट हाउस सेक्टर 38 नोएडा के सभागार में बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि घटना में मृतक के आश्रितों को निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप जो आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है, उसको उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिकता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि मृत्यु के आश्रितों को समय से आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि घटना की कमेटी गठित करते हुए जांच कराई जाए और जांच में जो भी दोषी पाया जाए उसके विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जाए।
माननीय अध्यक्ष एवं सचिव ने मृतक सफाई कर्मियों के परिजनों से वार्ता करते हुए उनको आश्वस्त किया कि उनको केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी एवं घटना में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई होगी एवं संबंधित विभागों द्वारा भी आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा।
माननीय अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा कोफोर्ज लिमिटेड कंपनी के सीओ को निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र मृतक आश्रितों के परिजनों को क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराई जाए। मृतक आश्रितों के परिजनों को क्षतिपूर्ति उपलब्ध न किए जाने पर निर्धारित प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस महत्वपूर्णबैठक में अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण आशुतोष कुमार द्विवेदी, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुलकुमार, उप जिलाधिकारी दादरी चारुल यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास नीलम सिंह चौहान एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।