आकाशीय बिजली तड़कने से भर भराकर गिरा मकान
अछनेरा : फतेहपुर सीकरी के मोहल्ला गोरा पाड़ा मैं उस समय हड़कंभ मच गया जब बिजली की तड़क व बारिश में मकान भरभरा कर धराशायी हो गया परिजनों में हड़कंप मच गया लाखों रुपए का घरेलू सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। कस्बा सीकरी के मोहल्ला गौरापाड़ा निवासी अंसार पुत्र हाजी सत्तार ने बताया कि मंगलवार की सुबह 4 बजे करीव बिजली की तड़क व बारिश से अचानक पूरा मकान धारासयी हो गया जिससे हड़कंप मच गया गनीमत रही कि जिस समय मकान की छत गिरी मकान के कमरे में अंदर कोई नहीं सोया था अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता मकान की छत गिरने से अंदर रखा लाखों रुपए का घरेलू सामान फर्नीचर आदि नष्ट हो गया घटना की सूचना पीड़ित ने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है