झांसी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पिछली सरकारों को खूब घेरा।सीएम ने कहा कि माफिया के चंगुल में फंसकर बुंदेलखंड छटपटा रहा था।अब माफिया तथा दंगाइयों से बुंदेलखंड को मुक्त करा दिया है।अब दंगाइयों को इस क्षेत्र में पैर रखने की जगह नहीं देना, वरना आपको पीढ़ियां कोसेंगी।
सीएम योगी ने झांसी और चित्रकूट मंडल के सातों जिलों के एक हजार से अधिक लाभार्थियों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी प्रोत्साहन अभियान के ऋण की चेक का वितरण किया। स्मार्ट पैथोलॉजी का लोकार्पण और नवनिर्मित आधुनिक स्पेस म्यूजियम का भी अवलोकन किया।
क्राफ्ट मेला मैदान पर आयोजित झांसी-चित्रकूट मंडल के संयुक्त ऋण वितरण कार्यक्रम में सीएम योगी ने 27 मिनट के संबोधन में बुंदेलखंड के पुराने दुर्दिनों की याद ताजा कराई। सीएम ने कहा कि कभी यहां की बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं, व्यापारी व युवा पलायन कर रहा था,किसान परेशान था, लेकिन अब यहां परिवर्तन की आंधी चल रही है।
सीएम योगी ने कहा कि जब देश में भाजपा की सरकार बनी और वह पहली बार बुंदेलखंड आए तो यहां हताशा थी। खनन माफिया की गिरफ्त में जकड़ा बुंदेलखंड अपने वजूद को पाने के लिए तड़प रहा था। अब यहां डिफेंस कॉरिडोर,बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे जैसे प्रोजेक्ट हैं।
सीएम योगी ने कहा कि झांसी में 56 हजार एकड़ में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण आकार ले रहा है, जो प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक शहर होगा। बुंदेलखंड की ताकत का अहसास अब दुनिया करेगी।
महाकुंभ ने आस्था से अर्थ को जोड़ा युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता है।महाकुंभ में आस्था से अर्थ का संगम हुआ। यहां परीक्षाओं की तैयारी करने वाले कई नौजवानों ने अपनी बाइक से श्रद्धालुओं को गंगा स्नान कराकर पैसा कमाया।
सीएम योगी ने विकास की योजनाएं गिनाने के साथ भविष्य की योजना भी बताई।सीएम ने कहा कि सरकार जल्द मंडियों में मां शबरी के नाम से कैंटीन खोलने जा रही है, जहां चाय, नाश्ता तथा सस्ती दर पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही मां अहिल्याबाई के नाम से कामकाजी महिलाओं के लिए आश्रय स्थल भी खोला जाएगा। यहां काम के लिए बाहर से आने वाली महिलाएं सुरक्षा के साथ रह सकेंगी।
सीएम योगी ने सभा के बाद कमिश्नरी सभागार में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की। बैठक में निर्देश दिया कि झांसी मंडल में लक्षित विकास कार्यों को गति लाते हुए शीघ्रता के साथ पूर्ण करें। जन आरोग्य मेलों में संक्रमित बीमारियों के लक्षण, रोकथाम एवं उपचार के बारे में लोगों को जागरूक करें।ग्राम सचिवालयों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ते हुए जनोपयोगी बनाया जाए।
सीएम योगी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि झांसी मंडल के तीनों जिलों में रोस्टर के अनुरूप निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। पेयजल परियोजनाओं का निर्माण कार्य शीघ्रता के साथ पूर्ण कर आमजन को शत प्रतिशत शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाए।