मदरसा हिदायतुल उलूम में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
मो0 आलम
अयोध्या। रूदौली तहसील क्षेत्र के मदरसा हिदायत उलूम भेलसर सहित अन्य मदरसों में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया और ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान पढ़ा गया। उलमा-ए-कराम ने अमन एकता, इंसानियत और भाईचारे का संदेश दिया।मदरसा हिदायत उलूम के प्रबंधक इम्तियाज एडवोकेट ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। प्रधानाचार्य मुजाहिदुल इस्लाम नदवी ने कहा कि हमारे बुजुर्गों, विद्धानों और उलमा मिल्लत सहित विभिन्न वर्गों के लोगों द्बारा किए गए बलिदान आजादी के मुजाहिदीन है। देश को बड़ी मेहनत और कुर्बानी के बाद यह आजादी हासिल हुई है, इसलिए इस आजादी की हमें कद्र करनी चाहिए। हमारे बुजुर्गों ने इस देश को आजाद कराने में बड़ी कुर्बानियां दी हैं।15 अगस्त भारतीय इतिहास का बहुत यादगार दिन है जिसे हर किसी को धूमधाम के साथ मनाना चाहिए।उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने इस देश में बड़ा जुल्म किया, लेकिन हमारे बुजुर्गों ने कभी उस जुल्म को बर्दाश्त नहीं किया और उसके सामने सीना तानकर खड़े हो गए इसलिए यह याद रखा जाना चाहिए कि जुल्म कभी बाकी नहीं रहता और हमेशा हक और इंसाफ की ही जीत होती है।
और मौलाना नायाब नदवी ने कहा कि देश की आजादी और विकास में मदरसों की प्रमुख भूमिका ऐतिहासिक पन्नों में हमेशा रोशन रहेगी। मौलाना सऊद नदवी ने कहा हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा जो देश की एकता अखंडता को तोड़ना चाहते है। स्वतंत्रता दिवस का असली आनंद हमें तभी मिलेगा जब देश में शांति का माहौल होगा।देश मे एकता और भाईचारा स्थापित हो मदरसा के बच्चों ने सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस अवसर पर मौलाना इमरान मिर्जापुरी ने देश और देश के नागरिकों के विकास और शांति के लिए दुआ मांग कर कार्यक्रम का समापन किया।