चाऊ दा रेस्टोरेंट में शुरू हुआ इंडियन खाना- गंगेश्वर दत्त शर्मा
नोएडा, सेक्टर- 41, (नियर- प्रयाग अस्पताल सेक्टर- 41) के पास स्थित चाऊ दा एशियन रेस्टोरेंट में इंडियन खाना खिलाने की शुरुआत हुई। उक्त की ओपनिंग के अवसर पर रेस्टोरेंट के संचालक विशाल कुमार ने बताया कि हमारे रेस्टोरेंट में बेहतरीन क्वालिटी के चाइनीस व्यंजन बनाए जाते हैं। ग्राहकों की मांग को देखते हुए हमने आज से चीनी आइटमों के साथ-साथ अच्छी क्वालिटी और किफायती दरों पर इंडियन खाना खिलाने की शुरूआत किया है। साथ ही हमारे रेस्टोरेंट में शादी की सालगिरह, जन्मदिन, किटी पार्टी आदि कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त जगह है। ऑर्डर/ बुकिंग पर घर नाश्ता/ खाना भिजवाने की व्यवस्था है! आप हमारे मोबाइल नंबर- 8076414798 – 9971735720 पर कॉल कर खाना/ नाश्ता मंगवा सकते हैं!
ओपनिंग पार्टी में मुख्य अतिथि सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि उक्त रेस्टोरेंट का विस्तार होने से आसपास के लोगों को सुविधा होगी। साथ ही उन्होंने लोगों से उक्त रेस्टोरेंट में विजिट करने का अनुरोध किया।