मुरादाबाद के पवन और उमेश भातू को कानपुर की अदालत ने फरार किया घोषित
– न्यायालय की पत्रावली में लिखित पते से गायब हैं मुरादाबाद के अपराधी अभियुक्त पवन और उमेश भातू ,तलाश में जुटी हरबंस मोहाल पुलिस
सुनील बाजपेई
कानपुर। लगातार संबंध वारंट के बाद भी पेश नहीं होने पर दो अभियुक्तों को न्यायिक मजिस्ट्रेट, की अदालत ने फरार घोषित कर दिया है। इनमें से एक अभियुक्त की मृत्यु हो चुकी है।
यह मामला हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र से संबंधित है ,जहां धारा 401 आईपीसी में दर्ज मुकदमा न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम द्विवेदी की अदालत में विचाराधीन है।
अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए चर्चित और न्यायालय के आदेश का अक्षरशः अनुपालन करने में अग्रणी हरबंस मोहाल के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि अभियुक्तगण पवन पुत्र जय किशन भातू व उमेश पुत्र उजागर भातू निवासी आदर्श कॉलोनी जिला मुरादाबाद के वर्णित पते पर निवास नहीं करते हैं। जिस पर न्यायालय ने दोनों अभियुक्तों को फरार घोषित किया है।
इनमें से एक अभियुक्त ज्ञान सिंह की मृत्यु हो जाने के कारण उसके विरुद्ध वाद की कार्यवाही स्थगित की जा चुकी है। जब शेष अभियुक्तगण पवन पुत्र जय किशन भातू व उमेश पुत्र उजागर भातू निवासी आदर्श कॉलोनी जिला मुरादाबाद न्यायालय में पेश नहीं हो रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि यह दोनों अभियुक्त पत्रावली पर वर्णित पते पर निवास नहीं करते हैं, जिस पर संबंधित न्यायालय ने धारा 82 (2) (2) के तहत पवन पुत्र जय किशन भातू व उमेश पुत्र उजागर भातू निवासी आदर्श कॉलोनी जिला मुरादाबाद को फरार घोषित करते हुए आगामी 4 अगस्त 2024 को उनकी पत्रावली पेश करने को कहा है। इस पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश अनुसार कार्रवाई भी शुरू कर दी है।