वसुंधरा सेक्टर 5 की मोहन मेकिंग कॉलोनी में शाम होते ही अच्छा जाता है अंधेरा
ट्रांस हिंडन के वसुंधरा जॉन में सेक्टर 5 मोहन मेकिंग कॉलोनी स्थित है कॉलोनी में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है अंधेरा होने से कॉलोनी वासियों को लूटपाट आवारा कुत्तों के हमला कर देने का डर सताता रहता है निवासियों का कहना है सभी त्योहार सर पर आ चुके हैं लेकिन अभी तक प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई स्थानीय कॉलोनी निवासी प्रवीण महेश्वरी सुनीता रानी कावेरी ईश्वर गोयल वि के गर्ग अदिति देवी का कहना है कई महा से कॉलोनी की 9 से अधिक एलईडी लाइट खराब पड़ी है इसकी शिकायत वसुंधरा जोन में प्रकाश प्रभारी जयप्रकाश को कई बार की गई है लेकिन प्रकाश प्रभारी ने लाइटों को दुरुस्त नहीं कराया फोन करने पर कॉल रिसीव नहीं करते कॉलोनी निवासियों का कहना है जल्द ही लाइट दुरुस्त नहीं कराई गई तब जोन पर जाकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे