रावण के पुतले में आग लगते ही कानपुर में गूंजा जय श्री राम

Video News

रावण के पुतले में आग लगते ही कानपुर में गूंजा जय श्री राम

रावण के पुतले में आग लगते ही कानपुर में गूंजा जय श्री राम

– हर दशहरे मेले में सुरक्षा के भी रहे कड़े इंतजाम

सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां बुराई के खिलाफ अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान परेड, शास्त्री नगर, गोविंद नगर और किदवई नगर के दशहरा मेले में जमकर भीड़ भी हुई। जगह-जगह लोग खरीदारी करते दिखे तो वहीं होटल, रेस्टोरेंट और ठेले में लोग अलग-अलग तरह की चीज का स्वाद लेते हुए दिखाई दिए।
लगभग हर मेले में लोगों के रामलीला का मंचन भी खूब पसंद आया। रावण वध का मंचन भी हर जगह लगभग सजीव नजर आया। रावण के पुतले में जैसे ही आग लगाई गई। पूरा पंडाल जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। कहीं-कहीं पर लंका दहन, कुंभकरण वध, मेघनाथ वध का भी शानदार मंचन हुआ। लोगों ने जलते हुए रावण के पुतले को अपने मोबाइल पर भी कैद किया।
इस दौरान कल्याणपुर ,बिधनू , परेड , किदवई नगर , घाटमपुर ,बिठूर और बिल्हौर क्षेत्र में लगने वाले मेले में कुछ अराजक तत्वों ने शांति भंग करने की भी कोशिश की ,जिसे पुलिस ने विफल कर दिया। वहीं मारपीट की कुछ घटनाओं में कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया गया। सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी यहां हर मेले में लगातार सक्रिय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *