थाना कासना पुलिस द्वारा कम्पनी के इलेक्ट्रानिक पैनल से चोरी करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार
कब्जे से चोरी किया गया माल कॉपर बस बार, टूल (रिंच, पाने, पेचकस ग्राईंडर ब्लेड आदि), घटना में प्रयुक्त वैगनार कार व हीरो स्पलैन्डर मो0सा0 बरामद।
वादी द्वारा थाना कासना पर तहरीर दी गयी कि सुरक्षा गार्ड अमित कुमार के द्वारा सहअभियुक्तों के साथ मिलकर कम्पनी के इलेक्ट्रानिक पैनल से कॉपर प्लेट व कॉपर केबल चोरी किया गया है जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 204/2024 धारा 306 बीएनएस पंजीकृत किया गया है। दिनांक 23.08.2024 को थाना कासना पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों 1. हरेन्द्र नागर पुत्र स्व0 श्री हरी सिंह निवासी ग्राम बागपुर थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 24 वर्ष, 2. अमित कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम उमरहार थाना किशनी जिला मैनपुरी उम्र 19 वर्ष, 3. जितेन्द्र पुत्र विजयवीर निवासी ग्राम सुल्कनपुर थाना भोगांव जिला मैनपुरी हाल पता सुनील भाटी का मकान ग्राम डाढा थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 28 वर्ष, 4. प्रशान्त पुत्र विजयवीर निवासी ग्राम सुल्कनपुर थाना भोगांव जिला मैनपुरी हाल पता सुनील भाटी का मकान ग्राम डाढा थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 21 वर्ष को मिर्जा कम्पनी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया माल कॉपर बस बार, टूल (रिंच, पाने, पेचकस ग्राईंडर ब्लेड आदि), घटना में प्रयुक्त वैगनार कार व हीरो स्पलैन्डर मो0सा0 व अवैध शस्त्र बरामद।