खंदौली पुलिस ने जिला बदर के आरोपी को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार,भेजा जेल

स्थानीय समाचार

थाना प्रभारी राकेश चौहान द्वारा लगातार की जा रही हैं असमाजिक व आपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर कार्यवाही

थाना प्रभारी राकेश चौहान के कार्यकाल से क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर

जनपद आगरा:-जिले की थाना खंदौली पुलिस ने जिला बदर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ,जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 व जिंदा कारतूस व 200 रुपए नगद बरामद हुए हैं ।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
पुलिस आयुक्त द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत,पुलिस उपायुक्त पश्चिमी व सहायक पुलिस आयुक्त एत्मादपुर व प्रभारी निरीक्षक खंदौली कमि० आगरा के निर्देशन में खन्दौली पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर नगला धमाली से बिचपुरी जाने वाले मार्ग पर बने अमृत सरोवर तालाब के पास से जिला बदर आरोपी को एक वारगी दबिश देकर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड कर जामातलाशी ली गयी तो आरोपी ने अपना नाम राहुल चौधरी पुत्र देवेन्द्र सिंह नि० नादऊ थाना खन्दौली कमि० आगरा उम्र करीब 22 बर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी लेने पर पहने जींस की दाहिनी फैट से घुरसा हुआ एक तमन्चा 315 बोर व 01 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर व 200 रुपये नगद बरामद हुए। आरोपी राहुल उपरोक्त दि0 25.01.25 से 06 माह के लिए जिलाबदर कर थाना क्षेत्र से बाहर कर हिदायत दी गयी। जिससे वापस आने का कारण पूछा गया तो बताया कि मैं अपने परिवार वालो से मिलने आया था। अवैध असलहा बरामदगी के आधार पर जिलाबदर आरोपी राहुल चौधरी उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा-70/25 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम व धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कराया गया।आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *