एडवेंचर टूरिज्म का हब बनेगा लखनऊ का गोमती रिवरफ्रंट, योगी सरकार ने शुरू की तैयारी
-सीएम योगी की मंशा अनुसार गोमती रिवरफ्रंट के कायाकल्प को लेकर बनी विस्तृत कार्ययोजना हुई क्रियान्वित, लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शुरू की प्रक्रिया
-गोमती रिवरफ्रंट का 20 हजार स्क्वेयर मीटर क्षेत्र एडवेंचर टूरिज्म एरिया के तौर चिह्नित, 6000 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र कोर एक्टिविटीज साइट के तौर पर होगी विकसित
-गौस मोहम्मद क्रिकेट स्टेडियम के समीप रिवरफ्रंट एंट्रेंस-7 का होगा एडवेंचर टूरिज्म के दृष्टिगत विकास, लैंड-एयर व वॉटर बेस्ड एक्टिविटीज का बनेगा हब
-कुल 22 एडवेंचर एक्टिविटीज का होगा संचालन, 10 वर्षों के लिए गोमती रिवर फ्रंट पर एडवेंचर स्पोर्ट्स के संचालन के लिए एजेंसी की चयन प्रक्रिया शुरू
लखनऊ, 22 जून। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में प्रतिबद्ध योगी सरकार ने लखनऊ के गोमती रिवरफ्रंट को एडवेंचर टूरिज्म के तौर पर डेवलप करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीएम योगी की मंशा अनुसार, लखनऊ के गोमती रिवरफ्रंट पर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई थी। इसी कार्ययोजना को क्रियान्वित करते हुए गोमती रिवरफ्रंट के 20 हजार स्क्वेयर मीटर क्षेत्र को एडवेंचर टूरिज्म एरिया के तौर चिह्नित कर 6000 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र कोर एक्टिविटीज साइट के तौर पर विकसित किया जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने प्रक्रिया की शुरुआत करते हुए गौस मोहम्मद क्रिकेट स्टेडियम के समीप रिवरफ्रंट एंट्रेंस-7 के वृहद कायाकल्प और उसे एडवेंचर स्पोर्ट्स हब के तौर पर विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। खास बात यह है कि जिस एडवेंचर स्पोर्ट्स हब का विकास व संचालन गोमती रिवरफ्रंट से होना सुनिश्चित हुआ है वह कई मायनों में विशिष्ट होगा और यहां आने वाले पर्यटकों को लैंड-एयर व वॉटर बेस्ड कुल 22 एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।
फुटफॉल बढ़ाने में मिलेगी मदद
उल्लेखनीय है कि अमूमन गोमती रिवरफ्रंट पर प्रतिदिन 50 हजार के करीब लोगों का फुटफॉल दर्ज होता है तथा यहां पर्यटन विकास की असीमित संभावनाएं छुपी हुई हैं। इन्हीं संभावनाओं को चिह्नित करते हुए सीएम योगी की मंशा अनुसार रिवरफ्रंट के टूरिज्म डेवलपमेंट की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई थी जिसे क्रियान्वित करते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को यह जिम्मा सौंपा गया है। खास बात ये है कि एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविज हब के तौर पर चिह्नित स्थल के विकास तथा संचालन के लिए 10 वर्षों की कार्यावधि के अंतर्गत एजेंसी के सिलेक्शन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चयनित एजेंसी को कार्यावंटन के उपरांत रिवरफ्रंट को एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिहाज से विकसित करने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाएगा। इस क्रम में, एलडीए द्वारा रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरपीएफ) माध्यम से आवेदन मांगे गए हैं। कार्यावंटन के उपरांत 3 महीने में कार्यों को पूर्ण करने किया जाएगा। इस दौरान बेस प्राइज 15 लाख रुपए निर्धारित किया गया है।
कुल 22 एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक
परियोजना के अंतर्गत लैंड-एयर व वॉटर बेस्ड स्पोर्ट्स एक्टिविटीज तो बढ़ावा देने की जो कार्ययोजना तैयार की गई है उसमें कुल मिलाकर 22 एडवेंचर एक्टिविटीज का संचालन निर्धारित किया गया है। इसमें लैंड बेस्ड एक्टिविटीज के तौर पर लैंड जॉर्बिंग, बंजी ट्रैंपोलिन, ऑल टैरेन व्हीकल राइड, गो-कार्टिंग, मेकैनिकल बुल राइड, पेंट बॉल, रोप कोर्स, शूटिंग, आर्चरी व जायंट व्हील का आनंद पर्यटक उठा सकेंगे। इसी प्रकार, एयर बेस्ड एक्टिविटीज के तौर पर पैरा सेलिंग, बैलूनिंग, स्काई साइक्लिंग, जिप लाइन, फ्लाइंग फॉक्स व जायंद स्विंग जैसी एक्टिविटीज का लुत्फ पर्यटक उठा सकेंगे। वहीं, वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स के तौर पर वॉटर जॉर्बिंग, वॉटर रोलर, पैडल बोट, स्पीड बोट, जेट स्कीइंग व एक्वा साइकिलिंग जैसी गतिविधियों का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। उल्लेखनीय है कि एडवेंचर स्पोर्ट्स के संचालन में पर्यटकों की सुरक्षा के उच्च मानकों को सुनिश्चित करते हुए इस बात का भी विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा कि एक्टिविटीज के कारण रिवरफ्रंट के स्ट्रक्चर्स को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे।
अकबरनगर के मलबे को हटाने की प्रक्रिया भी शुरू
अकबरनगर फेज1 व टू को योगी सरकार द्वारा अवैध निर्माणों के चंगुल से मुक्त कराने की प्रक्रिया में यहां पसरे मलबे को भी अब निस्तारित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एलडीए ने इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए ई-टेंडरिंग के माध्यम से प्रक्रिया शुरू कर दी है। कार्यावंटन होने के उपरांत लगभग 40 लाख रुपए के व्यय से इस कार्य को पूर्ण किया जाएगा। मलबे व अपशिष्ट निस्तारण की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए टार ब्वॉइलर, मिक्सचर, कॉन्क्रीट मिक्सचर, वॉटर टैंकर, डीजल रोड रोलर, वाइब्रेटरी रोलर, ट्रैक्टर, ट्रक, सेंसर पेवर युक्त हॉट मिक्स प्लांट, एयर कंप्रेसर, मैकेनिकल ब्रूम, बिटूमन डिस्ट्रिब्यूटर, मैकेनिकल स्प्रेयर, टिपर, जेसीबी व पोकलैंड व्हीकल व इक्विप्मेंट्स को प्रयोग में लाया जाएगा।