भ्रष्टाचारी ,धनलोभी,किसान विरोधी एसएचओ 113 सर्वेश्वर सिंह के खिलाफ हो बड़ी कार्यवाही-किसान परिषद

स्थानीय समाचार

नोएडा:-ग्राम सोरखा के खसरा नंबर 819 पर किसान और फर्जी ट्रस्ट ओम शांति ओम के बीच विवाद चल रहा है।
किसान का कहना है कि उसने ओम शांति ओम ट्रस्ट को केवल एक बीघा जमीन बेची थी और इस फर्जी ट्रस्ट ने जबरदस्ती 2 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया है।और बगल में 500 गज जमीन पर फिर कब्जा करने की फिराक में है।
31/5/24 को नोएडा प्राधिकरण अपने दस्ते के साथ तोड़फोड़ के लिए आया था ,जहां पर किसान परिषद के साथियों ने इस किसान विरोधी मुहिम में नोएडा प्राधिकरण का विरोध किया, कुछ समय की जद्दोजहद के बाद प्राधिकरण अधिकारी वापिस लोट गए ,।किसान भी आधिकारियों से मिलने के लिए ऑफिस पहुंच गए
तब अधिकारियों ने कहा कि जांच पूरी होने तक किसानों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।
किसानों को दो दिन बाद मालूम हुआ कि उसी दिन कि घटना के बाद किसानों पर एसएचओ थाना 113 ने फर्जी चोरी की एफआईआर दर्ज करा दी और प्राधिकरण पटवारी प्रवेश दीक्षित ने भी एफआईआर दर्ज करा दी,इससे किसान परिषद के संयोजक सुखबीर खलीफा ने सैकड़ों किसानों के साथ आज डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्र और सीईओ नोएडा से बात की , और कहा कि इस प्रकार का पक्षपात व्यवहार किसानों के साथ हम बर्दास्त नही करेंगे ,।किसान परिषद किसानों के साथ था, है और रहेगा ।
जिस भी आश्रम ने जितनी जमीन खरीदी है वह उस पर रहे ,यदि उसे कोई परेशान करता है,तो हम आश्रम के साथ है,लेकिन यदि किसी की आड़ में कोई किसान को परेशान करेगा तो हम पीछे रहने वाले नही हैl
किसानो की जमीन पर अब कोई अवैध कब्जा नहीं करेगा ।जो फर्जी एफआईआर हुई है, उसको तुरंत वापिस लो।और भ्रष्टाचारी, धनलोभी किसान विरोधी एसएचओ सर्वेश्वर सिंह के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए नहीं तो इस एसएचओ के खिलाफ भी धरना होगा ।
जिस पर पुलिस उपायुक्त व प्राधिकरण सीईओ ने कहा कि दोनो एफआईआर वापिस ली जाएंगी और एसएचओ की भूमिका की जांच की जाएगी।जो भी संलिप्तता पाई जाती है उस पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *