विज्ञान दिवस पर मेधावी छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति एवं अवार्ड

Press Release

 

आगरा:-रसायन विज्ञान विभाग, आगरा कॉलेज, आगरा द्वारा परास्नातक स्तर पर विभाग के सर्वश्रेष्ठ एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए रसायन विज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो संचिता सिंह ने बताया कि रसायन विज्ञान विभाग में प्रत्येक वर्ष विज्ञान दिवस के अवसर पर विभाग के मेधावी एवं सर्वश्रेष्ठ छात्रों को पुरस्कृत किया जाता है। उन्हें डा एसएमएल गुप्ता मेमोरियल अवार्ड एवं एयर कमोडोर अशोक सरकार मेमोरियल अवार्ड प्रदान किया जाता है। इसमें परास्नातक प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष के दो-दो सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को 5-5 हजार की नगद राशि, प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान किए जाते हैं।
प्रो संचिता सिंह ने इस वर्ष तारा चंदन मेमोरियल अवार्ड प्रारंभ करने की भी घोषणा की, जिसमें परास्नातक प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष से एक-एक सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को ₹2100 नगद, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

 

कार्यक्रम संयोजक प्रो स्मिता चतुर्वेदी ने बताया कि यह कार्यक्रम 3 मार्च को सेमिनार हॉल में आयोजित किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ एवं मेधावी विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। कार्यक्रम में डा एसएमएल गुप्ता स्मृति भाषण भी प्रस्तुत किया जाएगा।
इस दौरान प्रो वंदना द्विवेदी, प्रो विनोद कुमार, प्रो अमित अग्रवाल, प्रो मनोज शर्मा, प्रो एमएस यादव, प्रो भूपेंद्र सिंह, चेतन गौतम, गौरव प्रताप, जावेद आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *