ग्राहक बनकर आए उचक्कों ने ज्वैलरी शोरूम से पार की चेन : सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद

Video News

ग्राहक बनकर आए उचक्कों ने ज्वैलरी शोरूम से पार की चेन : सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद


अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर उचक्कों के गिरोह की सक्रियता सामने आई है। उचक्कों के गिरोह ने ख़रीददारी के बहाने रिकाबगंज क्षेत्र स्थित एक ज्वैलरी शो रूम से लगभग एक लाख कीमत की सोने की चेन पार कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मामले की जानकारी हुई। शोरूम के प्रबंधक ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बताया गया कि रिकाबगंज में ब्लूस्टोन ज्वैलरी एण्ड लाइफ स्टाईल का शो रूम है। शोरूम पर प्रयागराज जनपद के शिवपुरी थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुर निवासी रवीन्द्र नाथ गुप्ता शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात हैं। शाखा प्रबंधक रवीन्द्र नाथ गुप्ता का कहना है कि 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे दो महिलाएं एवं एक पुरुष प्रतिष्ठान पर पहुंचे और सोने की चेन दिखाने के लिए कहा। कर्मी ऋषभ सोनकर ने निकलकर चेन दिखानी शुरू की। बाद में तीनों कोई चेन पसंद न आने की बात कह कर बिना खरीददारी वापस लौट गए। रात्रि में स्टाक मिलान करने पर पता चला कि 13.62 ग्राम की एक सोने की चेन गायब है।
इसके बाद सीसीटीवी रिकार्डिंग की बारीकी से पड़ताल कराई गई तो पता चला कि खरीददारी करने पहुंची दो महिलाओं और एक पुरुष के दल में शामिल महिला ने अपनी सहयोगी महिला को चेन पकड़ा दी और फिर कुछ देर इधर-उधर करने के बाद तीनो लोग बिना कुछ खरीदें चले गए। वारदात की जानकारी के बाद तीनों की तलाश का प्रयास किया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार को नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि प्रतिष्ठान प्रबंधक की ओर से शिकायत मिलने के बाद तीन अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तहकीकात और आरोपियों की पहचान व तलाश कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *