सांसद जगदम्बिका पाल ने किया अंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन
सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर।
एकल अभियान द्वारा चलायें जा रहे अचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ सांसद जगदम्बिका पाल ने शनिवार को जिला स्टेडियम में किया सांसद ने बताया कि पूरे जनपद में 360 एकल विद्यालय चलायें जा रहे हैं। इन एकल विद्यालयों में पांच प्रकार के शिक्षा दी जाती है, जिसमें प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षण, ग्राम विकास शिक्षा, जागरण शिक्षा, संस्कार शिक्षा जैसे संस्कार युक्त शिक्षाओं का समावेश किया जाता है। सांसद पाल ने कहा कि जनपद में इस समय इन एकल विद्यालयों में पढ़ रहें। बच्चों की संख्या 8180 है, जिनमें बालक के 4170 और बालिका 4010 है। जिसमें छात्राओं की उम्र 4 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक की है। सांसद जगदम्बिका पाल ने बताया कि पूरे देश में इस समय लगभग एक लाख बीस हजार एकल विद्यालय चल रहे हैं, जिसमें एक लाख बीस हजार आचार्य बच्चों को पढ़ाते हैं। संस्था की तरफ से सम्मान स्वरूप 1500 प्रतिमाह दिया जाता है। इस समय जनपद के नगरों में लगभग 30 एकल विद्यालय चलायें जा रहे हैं। सांसद पाल ने जनपद में चल रहे एकल विद्यालय के अंचल अध्यक्ष सिद्धार्थ गौतम को बधाई दिया साथ ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव को भी बधाई दिया। सांसद पाल ने कहा कि जनपद के समाजसेवी राणा प्रताप सिंह इस एकल विद्यालय के महामंत्री हैं और उनके द्वारा अथक प्रयास कर बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। एकल विद्यालयों को सही रूप से चलाने के लिए सक्षम लोगों से इसे गोद लेने के लिए भी अपील किया है, जिसमें से सांसद प्रतिनिधि एस0पी0 अग्रवाल ने एक विद्यालय को गोद लिया। जिसे प्रत्येक वर्ष 45000 रुपए उनकी तरफ से दिया जायेगा। इसी तरीके से दो अन्य प्रधानों ने संसद के पल पर विद्यालयों को गोद लेने की बात कही है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि एस0पी0 अग्रवाल, अंचल अभियान प्रमुख शिवकरण, खेल प्रशिक्षक आनन्द, प्रशिक्षण प्रमुख सत्य प्रकाश, कार्यालय प्रमुख अंकित कुमार, संभाग ग्राम विकास शिक्षा प्रमुख राजकुमार ,अंचल सचिव राणा प्रताप सिंह, केन्द्रीय प्राथमिक प्रधानाचार्य चन्द्र प्रकाश लाल श्रीवास्तव, बर्डपुर मंडल अध्यक्ष अमित उपाध्याय, सभासद जाहिर सिद्दीकी, मंडल महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार गौड़, पूर्व प्रधान मनोज जायसवाल, मुरारी सिंह, मनोज चौबे, विद्यामणि क्षेत्र उपाध्यक्ष, दिनेश पाल, नरेन्द्र सिंह, रिंकू पाल, प्रमोद चौधरी ऋषि सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहें।