जल भराव की शिकायत पर नगर निगम की टीम ग्राउंड जीरो पर उतरी

स्थानीय समाचार

जल भराव की शिकायत पर नगर निगम की टीम ग्राउंड जीरो पर उतरी

  1. बारिश को लेकर जगह-जगह जल भराव का नगर आयुक्त जायजा लिया।
  2. जल निकासी के समुचित प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही।

अयोध्या-रामनगरी अयोध्या में जल भराव की शिकायत पर नगर निगम की टीम ग्राउंड जीरो पर उतरी। बारिश को लेकर जगह-जगह जल भराव का नगर आयुक्त जायजा लिया।जल निकासी के समुचित प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही।दरअसल जलवानपुरा में जल निकासी को लेकर एक हफ्ते का समय मांगा था। और कहा स्थाई तौर पर जलवानपुरा में कॉलोनी में भरे पानी की निकासी का प्रयास किया जा रहा है।रामपथ और जन्मभूमि पथ के साथ-साथ श्री राम अस्पताल में भरे हुए जल के निकासी को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। नगर निगम के नगर आयुक्त ने कहा कि जल भराव के निस्तारण का किया जा रहा है हर संभव प्रयास,जलवानपुरा से जल निकासी के लिए स्थाई कार्यवाही की जा रही है…आगामी एक हफ्ता के अंदर जल निकासी की समस्या से निदान मिल जाएगा, डीवाटरिंग पंप लगाए गए हैं, अधिकतम क्षमता के साथ जल निकासी कराया जा रहा है, अयोध्या धाम क्षेत्र का पानी जलवानपुरा में स्थित क्षीरसागर में होता है एकत्रित, सीवेज के माध्यम से होता है पानी समाप्त,सीवेज के भार को कम करने के लिए पाइपलाइन बिछाई जा रही है।अयोध्या विकास प्राधिकरण के द्वारा किया जा रहा है पाइपलाइन बिछाने का काम, जल भराव की समस्या को समाधान करने के लिए 24*7 नगर निगम की टीम काम कर रही है। जलवानपुरा में जल भराव की समस्या है 10 साल से ज्यादा पुरानी, रामपथ और विकास कार्यों के निर्माण के बाद की है पहली बारिश, एक सप्ताह के अंदर तात्कालिक समस्याओं का कर दिया जाएगा निदान,राम पथ निर्माण कार्य को लेकर तमाम चल रही है जांच, नगर निगम अपने हिस्से का सभी कार्य कर रहा है जिम्मेदारी पूर्वक, अयोध्या की भब्यता के लिए किए गए हैं सारे प्रयास,जल भराव की समस्या निर्माण कार्य में चूक नहीं जांच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *