सरयू के घाट से संदिग्ध हाल में मासूम लापता, तलाश में जुटी पुलिस

स्थानीय समाचार

सरयू के घाट से संदिग्ध हाल में मासूम लापता, तलाश में जुटी पुलिस


अयोध्या। अयोध्या में सरयू नदी के किनारे कच्चे घाट से शनिवार की सुबह एक मासूम संदिग्ध हाल में लापता हो गई। काफी खोजबीन के बावजूद कोई सुराग न मिलने पर पीड़ित परिवार ने तलाश के लिए लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस को दी है। बताया गया कि गोरखपुर जनपद के कैम्पियरगंज निवासी विजय लक्ष्मी जायसवाल पत्नी रंजीत अपने परिवार के साथ दर्शन-पूजन के लिए अयोध्या आई थी। शनिवार की सुबह परिवार के लोग कच्चे घाट पर सरयू में स्नान कर रहे थे इसी दौरान उनकी लगभग डेढ़ वर्षीय पुत्री मिष्टी लापता हो गई।
पीड़िता विजय लक्ष्मी का आरोप है कि उन्होंने बच्ची की तलाश के लिए बार-बार पुलिस से क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को दिखाने का अनुरोध किया लेकिन पुलिस ने घाट के सीसीटीवी कैमरे खराब होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया। बच्ची की तलाश के लिए शिकायत पुलिस को दी है। वहीं जल पुलिस और स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार के लोग स्नान कर रहे थे, इसी दौरान बच्चे डूबने लगे। ढाई वर्षीय बेटे को सकुशल निकाला गया है। बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि घाट से एक बच्ची के गायब होने की शिकायत आई है। लापता बच्ची की तलाश कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *