कूड़ी लाल रुंगटा सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य द्वारा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामानन्द तिवारी को विशेष अतिथि के रुप में जोरदार स्वागत किया गया
रामानन्द तिवारी/यूपी न्यूज एक्सप्रेस
संत कबीर नगर : संत कबीर नगर खलीलाबाद के अंतर्गत कूड़ी लाल रुंगटा सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज संत कबीर नगर में 15 अगस्त के दिन प्रधानाचार्य रमेश राय के द्वारा विशेष अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री एवं आल इंडिया मीडिया प्रभारी रामानन्द तिवारी का स्वागत किया गया और तो और जो बच्चों का दृश्य अनोखा रुप था जो तैयारी स्वागत किया गया वह बहुत बहुत जोरदार तरीके से किया गया था और यह 15 अगस्त 78 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जो प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ द्वारा जो तैयारी किया गया था वह मनमोहक झांकियां दृश्य था और यह ध्वजारोहण कार्यक्रम के विशेष अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री रामानन्द तिवारी जी रहे इन्होंने बताया की हमारा देश एक हजार बर्ष तक गुलाम रहा। जिसमे आठ सौ साल मुगलों ने और दो सौ वर्ष अग्रेजों ने हमें गुलाम बनाये रखा। देश को आजाद कराने के लिए लाखो लाख नौजवान ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। तब जाकर इस दिन की इस शुभ बेला के शुभ घड़ी का हम लोग आनन्द ले पा रहे हैं । देश तो आजाद हो गया है । लेकिन हम सभी लोग अभी मानसिक रूप से आजाद नही हुए है । जिसके कारण देश को विकसित देश की श्रंखला मे आने मे समय लग रहा है । हमें खुल कर राष्ट निर्माण में आगे आ कर सहयोग करना चाहिए।