फोटोग्राफर्स वेलफेयर एसोसिएशन रजि० गाजियाबाद के नीरज कनौजिया बने जिलाध्यक्ष
गाजियाबाद : दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को फोटोग्राफर्स वेलफेयर एसोसिएशन ( रजि०) गाजियाबाद चयन समिति के तत्वाधान में जिला स्तरीय चुनाव निष्पक्ष रूप से सभी सम्मानित सदस्यों के समक्ष पूर्ण हुए ।
चयन समिति ने वैलेट पेपर द्वारा चुनाव की प्रक्रिया को छोटी बजरिया निकट घंटाघर स्थित एक बैंक्विट पर कराया गया जिसमें जिला अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी का चयन किया गया ।
चुनाव चयन समिति के पदाधिकारी द्वारा कराया गया जिसमें मुख्यतः राजकुमार जी, विनोद शर्मा जी, प्रदीप भारती जी, राजपाल जी, राजकुमार सेन जी, सुधीर भारद्वाज जी, जोगिंदर चौधरी जी ,अनिल कुमार जी व पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार शामिल थे।
इस निष्पक्ष चुनाव में नीरज कनौजिया जी को जिला अध्यक्ष पद , रोहित सिसोदिया जी को उपाध्यक्ष पद, गौरव माचो को मीडिया प्रभारी पद के रूप में विजय प्राप्त हुई।
अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी नीरज कनौजिया और अनिल अजंता के बीच हुई जिसमें नीरज कनौजिया जी ने भारी मतों से विजय प्राप्त की।
उपाध्यक्ष पद के लिए रोहित सिसोदिया और मीडिया प्रभारी गौरव माचो निर्विरोध चुने गए।
फोटोग्राफर्स वेलफेयर एसोसिएशन गाजियाबाद के चुनाव में मुख्य रूप से सुनील मदान, मनोज सपड़ा , संजय रहेजा, सुरेंदर , धर्मेंद्र कनोजिया , जीतू ठाकुर , नवनीत चौधरी , बिजेंद्र शिशोदिया , प्रमोद , संजू, सचीन, सोनू सम्राट , दिनेश, सुरेश, हरजीत, राजू, महेश, जीवन, सोनू, तनु मूवी, सुनील , कपिल, विनय, शम्मी, तरुण अवस्थी, सचिन , अशोक , दीपक, सुरेश , राधे श्याम, अरविंद कुमार , विनय कुमार , कुलदीप बंसल , संजू सोनी प्रदीप कुमार आदि भारी संख्या में फोटोग्राफर साथियों ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया।