नोएडा ट्रैफिक पुलिस गौतमबुद्धनगर द्वारा 93.5 RED FM के साथ मिलकर “सुविधा Ke Liye Shade के नाम से एक पहल की गयी 

दिल्ली/एनसीआर

नोएडा ट्रैफिक पुलिस गौतमबुद्धनगर द्वारा 93.5 RED FM के साथ मिलकर “सुविधा Ke Liye Shade के नाम से एक पहल की गयी

 गौतमबुद्धनगर : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नोएडा ट्रैफिक पुलिस गौतमबुद्धनगर द्वारा 93.5 RED FM के साथ मिलकर “सुविधा Ke Liye Shade है” के नाम से एक पहल की गयी है, जिसके अंतर्गत यात्री स्टैण्ड व सड़क किनारे बने अन्य यात्री ठहराव वाले स्थलों के आस-पास नोएडा ट्रैफिक पुलिस गौतमबुद्धनगर व RED FM द्वारा आमजन को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए नेट लगाया जा रहा है जिससे यात्री व आमजन सीधी धूप के सम्पर्क में आने से बचे रहे व उनके स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव न पडे़। गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस तथा RED FM द्वारा सेक्टर 37 शशि चौक, सेक्टर 08 टोयोटा शोरूम के पास, अट्टा पीर चौक सेक्टर 18, सेक्टर 11 चौक के पास इस प्रकार का नेट लगाया गया है व शीघ्र ही अन्य स्थलों पर इस तरह का नेट लगवाया जायेगा।

“पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के द्वारा RED FM को इस पहल के लिये धन्यवाद करते हुये कहा गया कि RED FM द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की जनता के लिए सोचा है। जनता के भले के लिये वो आगे बढे है जिसके बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिलें है। आशा करते है कि RED FM और कमिश्नरेट पुलिस की इस पहल को लोग स्वीकारेगें और ट्रैफिक के नियमों के बारे में अपनी जानकारियों को और अधिक अपडेट करेगें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *