अवैध कब्जा हटाने गई प्राधिकरण की टीम पर हुई हमले की तैयारी
- प्राधिकरण की टीम के साथ भूमाफियाओं ने की नोंकझोंक जमकर हुई बत्तमीजी
- नहीं हटाने दिया प्राधिकरण की टीम को अवैध कब्जा
- साफ स्वच्छ सरकार एंव जीरो टॉलरेंस नीति को पलीता लगा रहे भाजपा के ही गुंडे भूमाफिया
- प्राधिकरण के भ्रष्ट अफसरों की कार्यवाही वाली कलम को भूमाफियाओं ने खरीदा
- सोरखा शिव गेट के पास खसरा संख्या 388 प्राधिकरण की जमीन पर भाजपा के गुंडे भूमाफियाओं का कब्जा
- हजारों शिकायत एंव लगातार खबरें प्रकाशित के बाद भी नहीं जागे प्राधिकरण के भ्रष्ट अफसर
- गुंडे भूमाफियाओं ने भ्रष्ट अफसरों की आंखों में बांध दी लाखों रुपए की पट्टी
- जिस जमीन पर बनना था बारातघर उस जमीन पर भूमाफियाओं की चढ़ रही है बारात
- आखिर कब भाजपा के गुंडे भूमाफियाओं पर होगी कार्यवाही और जमीन होगी कब्जा मुक्त,बड़ा सवाल
प्रमोद यादव
नोएडा:उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का समस्त प्रदेश में अवैध कार्य करने वालों पर धुआंधार बुलडोजर चल रहा है और जीरो टॉलरेंस नीति का असर भी ठीक-ठाक देखने को मिल रहा है लेकिन नोएडा में सीएम के बुलडोजर को पूरी तरह जंग लग चुका है वह चलने फिरने में पूरी तरह असमर्थ हो गया है। भूमाफिया खुलेआम बुलडोजर को चुनौती दे रहे हैं और जमीन पर कब्जा कर रहे हैं ।लेकिन बुलडोजर को अधिकारियों के रिश्वत रूपी रुपयों ने जंग लगा दिया है।
विधानसभा चुनाव के दौरान बुलडोजर बाबा के नाम से विख्यात हो चुके सीएम योगी आदित्यनाथ के जमीन कब्जा मुक्त अभियान पर नोएडा के सोरखा गांव में गुंडे भूमाफिया खुली चुनौती दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि भूमाफिया भाजपा सरकार के ही है।गांव सोरखा शिव गेट के पास खसरा संख्या 388 जोकि प्राधिकरण की जमीन है उस पर भूमाफिया लगातार कब्जा कर रहे हैं । हजारों शिकायत एवं खबर प्रकाशित करने के बाद भी प्राधिकरण के जिम्मेदार अफसर आंखें मूंदे बैठे हैं । और भूमाफिया खुली चुनौती देकर दिन रात जमीन पर कब्जा कर रहे है । बताया जा रहा है कि भूमाफियाओं ने प्राधिकरण के जिम्मेदार अफसरों की आंखों में मोटे रुपयों की पट्टी बांध दी है। इस कारण प्राधिकरण के जिम्मेदार अफसरों की आंखों से अब कुछ दिखाई नहीं दे रहा है । उन्होंने भूमाफियाओं से बोल दिया है कि तुम खुलेआम कब्जा करो हमारी आंखें बंद है हमें अब न खबरें दिखाई दे रही हैं और ना ही हजारों शिकायत। जो जमीन गांव में बारात घर के लिए छोड़ी गई थी उस जमीन पर भूमाफिया अपनी बारात चढ़ा रहे हैं।
विस्तार से बताते हैं अब पूरी कहानी
नोएडा प्राधिकरण के अधीन गांव सोरखा काफी समय से विकास के लिए तरस रहा है अन्य गांवों की तरह इस गांवों में सुख सुविधाएं नहीं है गरीब तबके में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इस गांव में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है । इस गांव में बारात घर नहीं है कोई सरकारी इंटर कॉलेज नहीं है डिस्पेंसरी नहीं है । अमीर लोग तो अपने बेटे बेटियों की शादी बड़े-बड़े गेस्ट हाउस, मैरिज होम में कर देते हैं लेकिन गरीब बेचारे कहां जाएं उनका तो मरना ही है । गरीब अपने बच्चों को अच्छे कॉलेजों में नहीं पढा पाता है तो सरकारी कॉलेज में दाखिला कराता है लेकिन सोरखा गांव में तो कोई इंटर कॉलेज ही नहीं है । जो जमीन गांव वालों के लिए और उनकी सुविधाओं के लिए प्राधिकरण के द्वारा छोड़ी गई थी उन जमीनों पर अब भूमाफियाओं की नजर पड़ चुकी है और वह अब लगातार कब्जा करने में जुट गए हैं ।भूमाफियाओं पर प्राधिकरण के जिम्मेदार अफसरों का पूरी तरह हाथ है।
आपको बता दें कि गांव सोरखा शिव गेट के पास खसरा संख्या 388 की जमीन जो कि प्राधिकरण द्वारा बारातघर के लिए छोड़ी गई थी उस पर भूमाफिया लगातार अवैध कब्जा एंव निर्माण कर रहे हैं यह जमीन प्राधिकरण वर्क सर्किल 6 के अन्तर्गत आती है इस जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा कराने में प्राधिकरण के जिम्मेदार भ्रष्ट अफसरों की भूमिका संदिग्ध है ।
हजारों शिकायतें एंव खबरें प्रकाशित के बाद भी आंखे मूंदे बैठे हैं जिम्मेदार भ्रष्ट अफसर
सोरखा शिव गेट के पास खसरा संख्या 388 की जमीन अब पूरी तरह भूमाफियाओं के चंगुल में है ।भूमाफिया दिन रात इस जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे हैं ।भूमाफियाओं द्वारा काफी समय से किए जा रहे जमीन पर अवैध कब्जे की हजारों शिकायत कई बार प्राधिकरण के जिम्मेदार अफसरों से की गई ऑनलाइन शिकायत भी डाली गई लेकिन भ्रष्ट अफसरों के कानों में जूं तक नहीं रेंगा उन्होंने शिकायतों पर किसी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं की ।बताया जा रहा है कि भूमाफियाओं ने पहले ही इन भ्रष्ट अफसरों की कार्यवाही बाली कलम को लाखों रुपए में खरीद लिया है । अपनी कलम को बेच चुके भ्रष्ट अफसर शिकायतों को कचरे के डिब्बे में डाल देते हैं ।भ्रष्ट अफसरों ने भूमाफियाओं को वचन दिया है कि खसरा संख्या 388 पर हम किसी प्रकार कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं करेंगे तुम खुलेआम धड़ल्ले से कब्जा करो ।इन भ्रष्ट अफसरों ने अपनी कलम के साथ साथ अपना ईमान भी बेच दिया है अपनी ही जमीन को भूमाफियाओं के हवाले कर दी है ।कई बार इस जमीन पर हो रहे भूमाफियाओं के कब्जे को लेकर खबरें भी जनहित में प्रकाशित की गई ।लेकिन फिर भी कार्यवाही शून्य रही ।
भाजपा के गुंडे बताए जा रहे हैं भूमाफिया
बीजेपी सरकार को साफ स्वच्छ सरकार बताया जाता है यह सरकार जीरो टॉलरेंस नीति के तहत गुंडे अपराधियों को लगातार सलाखों के पीछे भेज रही है और बड़े अपराधियों का एनकाउंटर भी कर रही है ।लेकिन भाजपा पार्टी में मौजूद उनके ही पदाधिकारी गुंडे और भूमाफिया बने हुए हैं ।सरकार का यह गुंडे भूमाफिया जमकर दुरूपयोग कर रहे हैं लगातार बीजेपी के संरक्षण में भ्रष्ट अफसरों से मिलकर सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं लेकिन सीएम का आदेश है कि जहां जहां सरकारी जमीनों पर कब्जा है उस जमीन को तत्काल कब्जा मुक्त कराकर भूमाफियाओं पर कार्यवाही करें लेकिन अब भूमाफिया सीएम की पार्टी के ही हैं अब इन पर कार्यवाही कौन करेगा ।
नोएडा प्राधिकरण के गांव सोरखा में शिव गेट के पास खसरा संख्या 388 पर भाजपा के गुंडे भूमाफिया लगातार कब्जा कर रहे हैं और सीएम के आदेशों एंव जीरो टॉलरेंस नीति को पलीता लगा रहे हैं ।ग्रामीणों ने हजारों शिकायतें प्राधिकरण में की है लेकिन भाजपा सरकार होने के कारण इन भाजपा के गुंडे भूमाफियाओं पर कार्यवाही नहीं हो पा रही है ।कार्यवाही न होने का एक और सबसे बड़ा कारण प्राधिकरण के भ्रष्ट अफसर भी हैं ।
कब्जा हटाने गई प्राधिकरण की टीम पर हुई हमले की तैयारी
सोरखा गांव में शिव गेट के पास खसरा संख्या 388 पर अवैध निर्माण को हटाने प्राधिकरण की टीम गई थी ।भूमाफिया और प्राधिकरण के अधिकारियों की काफी नोंक झौंक हुई और अधिकारियों के साथ जमकर बत्तमीजी भूमाफियाओं द्वारा की गई ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भूमाफियाओं ने हमले की तैयारी कर रखी थी अगर टीम अवैध निर्माण हटाती तो गुंडे भूमाफिया पूरी टीम पर जानलेवा हमला कर देते ।भूमाफिया अपनी गुंडागर्दी के बल पर खसरा संख्या 388 को 390 की बात कर करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।