डीएम के नेतृत्व में कावड़ मेले के दृष्टिगत उप जिलाधिकारीगण एक्शन में
उप जिलाधिकारीगण अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में कावड़ मार्गों का निरंतर कर रहे हैं निरीक्षण
कावड़ यात्रियों को यात्रा के दौरान बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को जिला प्रशासन कृत संकल्पित
गौतम बुद्ध नगर : उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप श्रावण माह में कावड़ मेल को सकुशल संपन्न कराने व कावड़ यात्रियों को यात्रा के दौरान बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद के उप जिला अधिकारी गण अपने-अपनी तहसीलों के अंतर्गत आने वाले कावड़ मार्गों का नियमित निरीक्षण कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा एवं उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव ने आपने अपनी तहसीलों के अंतर्गत आने वाले कावड़ मार्गों का स्थल निरीक्षण करते हुए संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि कावड़ मार्गों पर कावड़ यात्रियों के लिए ठहरने, खाने-पीने, अन्य मूलभूत सुविधाएं व सुरक्षा व्यवस्था मानकों के अनुरूप बेहतर बनी रहे, ताकि कावड़ यात्रियों को यात्रा के दौरान परेशानी का सामना न करना पड़े।
डीएम के नेतृत्व में आगे भी इसी प्रकार से अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कावड़ मार्गों का निरीक्षण करते रहेंगे, ताकि जनपद में कावड़ मेल को सकुशल संपन्न कराया जा सके।