मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्ति रैली पौधारोपण कार्यक्रम हुआ आयोजन
एक-एक पौधा लगाओ जीवन को सुरक्षित बनाओ- आकांक्षा रावत
दतिया : महिला एवं बाल विकास विभाग दतिया एवं सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संकल्प हब फाॅर एम्पावरमेट आफ वूमेन कार्यक्रम के तहत पौधारोपण एवं नशा मुक्ति रैली का आयोजन अपर कलेक्टर कमलेश भार्गव जी के दिशा निर्देशन एवं महिला बाल विकास अधिकारी अरविंद उपाध्याय की मार्गदर्शन वार्ड क्रमांक 26 राजगढ़ रसालय मंदिर क्षेत्र में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक न्याय विभाग नशा मुक्त समिति की सदस्य शिक्षिका आकांक्षा रावत उपस्थित रहे सर्वप्रथम में शौर्य दल की महिलाओं एवं बालिकों के साथ पौधारोपण किया गया और उपस्थित नारी शक्ति को एक-एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाते हुए नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित 100 दिवसीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षिका आकांक्षा रावत ने कहा कि एक एक पौधा लगाने का हम सभी संकल्प ले आने वाले समय में मानव के सच्चे रक्षक होंगे वृक्षो से हमें ऑक्सीजन के साथ-साथ जीवन दयानी औषधि प्राप्त होती है बढ़ते तापमान से मानव जीवन को बचाया जा सकता है इसलिए हम लोग एक पौधा लगाए और उसकी रक्षा करें और सामाजिक बुराई नशा को भी हम सभी को मिलकर मिटाना है नशा नाश की जड़ है सभी बीमारियों का घर है इस अवसर पर मनीष शर्मा और पूनम पबिया ने भी महिलाओं को जागरूक किया इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग की शौर्य दल की महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा पौधारोपण के बाद नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई कार्यक्रम में अजय पटवा अंकित गोस्वामी खुशी प्रजापति सुनैना जोशी प्रजापति कृष्ण प्रजापति कामिनी प्रजापति सीमा सोलंकी आदि महिलाएं उपस्थित रही।