एसएसपी को शिकायती पत्र देकर वास्तविक अभियुक्तों को बचाने पुलिस पर लगाया आरोप

Video News

एसएसपी को शिकायती पत्र देकर वास्तविक अभियुक्तों को बचाने पुलिस पर लगाया आरोप

सोमवार को विधुत तार चोरी के मामले में हुई पुलिस कार्यवाही पर महिला ने उठाया सवाल

अयोध्या। थाना बाबा बाजार पुलिस पर पीड़ित महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर विधुत तार चोरी में मुख्य अभियुक्त को छोड़कर मेरे पति को जेल भेजने का लगाया आरोप।पीड़ित महिला नीता देवी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से मिलकर थाना बाबा बाज़ार पुलिस पर वास्तविक आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है। प्रार्थिनी नीता देवी पत्नी आंनद कुमार गिरी निवासी पूरे काली गिरी सैदपुर थाना बाबा बाजार ने दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि मेरे पति विगत एक वर्ष से कबाड़ का कार्य कर रहे हैं जिसका गोदाम मंगली गोसाई का पुरवा सैदपुर थाना बाबा बाज़ार क्षेत्र में है।प्रार्थिनी का कहना कि पति के गोदाम पर अक्सर विधुत विभाग का कर्मचारी विकास यादव पुत्र छतरपाल यादव निवासी पूरे चैन का पुरवा सैदपुर व राजगिरी पुत्र दिनेश कुमार गिरी पूरे नैयामऊ सैदपुर के वाहन से लादकर विजली का तार बेचा जाता रहा है। गत 2 सितंबर को उक्त लोग दिन करीब 10बजे विजली का तार बेच कर गए ।प्रार्थिनी ने आरोप लगाते हुए लिखा है विकास यादव के पिता माननीय क्षेत्रीय विधायक जी के साथ रहते हैं और उन्ही के द्दारा विकास यादव को विधुत विभाग में संविदा कर्मचारी के पद पर रखवाया गया है और विधुत विभाग के जेई के द्दारा तार विधुत विभाग के न होने की स्वीकृति दी है और इस खरीद फरोख्त की जानकारी स्थानीय पुलिस को रहती है और जिस वाहन से तार लादकर लाया जाता है जिसका वाहन संख्या यूपी 33 एटी 8086 महिंद्रा पिकप है।प्रार्थिनी के शिकायती पत्र के अनुसार पति के कारोबार में सैदपुर के शिवकरन यादव तथा शिव प्रताप गोस्वामी भी बराबर साझेदार हैं लेकिन स्थानीय पुलिस ने नेता गीरी के दबाव में आकर वास्तविक अभियुक्तों छोड़ दिया गया है और मेरे पति को थाना व चौकी पुलिस फोर्स ने विधुत तार सहित थाना ले गए और मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया और वास्तविक अभियुक्तों को छोड़ दिया गया। प्रार्थिनी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर वास्तविक अभियुक्तों पर कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *