अयोध्या क्षेत्र में आने वाले चैनेज फोर लेन चौड़ीकरण के कार्यों के प्रगति हुई समीक्षा

स्थानीय समाचार

एनएच 30 के फोर लेन चौड़ीकरण का कार्य 96 फीसदी पूर्ण

अयोध्या क्षेत्र में आने वाले चैनेज फोर लेन चौड़ीकरण के कार्यों के प्रगति हुई समीक्षा


अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बहराइच-फैजाबाद- आजमगढ़ एनएच 30 के चैनेज 118.250 से 199.200 तक हो रहे फोर लेन चौड़ीकरण कार्य के जनपद अयोध्या क्षेत्र में आने वाले चैनेज 118.250 से 155.00 तक (लम्बाई 36.70 किमी.) फोर लेन चैड़ीकरण के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग (प्रान्तीय खण्ड) ने बताया कि उक्त मार्ग का 96 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शारदा सहायक नहर पर (मया बाजार के निकट) पुलिया तथा पूराबाजार के पास भगवा भीट स्केप पर पुलिया के स्लैप ढलाई का कार्य प्रगति पर है। जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।

एस0एच0 30 बहराइच- फैजाबाद- आजमगढ़ के आबादी वाले क्षेत्र यथा गुलाबबाड़ी से मंगल पांडेय चौक (सूर्यकुण्ड) तक मीडियन में खजूर व फाइकस के वृक्ष के साथ ही प्रकाश हेतु मीडियन में ही आकर्षक विक्टोरिया पोल (स्ट्रीट लाइट) तथा फुटपाथ पर भी स्ट्रीट लाइटें लगायी जा रही है। उक्त के अतिरिक्त इस मार्ग के दोनों तरफ ड्रेन डक्ट बनाया जा रहा है तथा उसके ऊपर फुटपाथ बनाकर उस पर आकर्षक टाइल्स लगायी जा रही है। इन कार्यो को 30 जून 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने आबादी वाले क्षेत्रों में निर्माणाधीन अवशेष ड्रेन डक्ट के कार्य को अधिक से अधिक मानव संसाधन एवम् मशीनरी लगाकर तत्काल पूर्ण कर क्रियाशील कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कहीं पर जल भराव न होने पाए।
इसी के साथ ही इस मार्ग के अंतर्गत निर्माणाधीन मयाबाजार फोरलेन बाइपास (लम्बाई 03 किमी0) कार्य का 90 कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस मार्ग के 2.80 किमी0 में मिट्टी, जीएसटी, डब्लूएमएम, ई0टी0ए0, डी0वी0एम0 व बी0सी0 का कार्य पूर्ण है, शेष कार्य को 31 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसी प्रकार गोसाईगंज फोर लेन बाईपास (कुल लम्बाई-5.50 किमी0) का भी 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण है। इसमें 5.60 किमी0 में मिट्टी का कार्य पूर्ण हो चुका है। जी0एस0बी0 का 3.60 किमी0, इ0टी0ए0 व डब्लू0एम0एम0 का 03 किमी0 तथा डी0बी0एम0 का 02 किमी0 र्का पूर्ण कर लिया गया है। इसका भी संपूर्ण कार्य 31अक्तूबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यों को अपेक्षित समय में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने मार्ग के मीडियन में विभिन्न रंगों के बोगनवेलिया के पौधे लगाने का कार्य भी प्रारंभ किये जाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *