बिछवां थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी उर्फ सिंघम की बडी कार्यवाही,24 घण्टे में हत्या का आरोपी धराशायी 

स्थानीय समाचार

बिछवां थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी उर्फ सिंघम की बडी कार्यवाही,24 घण्टे में हत्या का आरोपी धराशायी

  1. बेहतरीन पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी उर्फ सिंघम 
  2. कई बड़े बड़े खुलासों को कर चुके हैं थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी 
  3. शिवानी हत्याकांड का भी किया था खुलासा, परिवारीजनों को भेजा था जेल 

मैनपुरी: जिले के थाना बिछवां क्षेत्र में बीते रविवार की रात्रि में एक पुत्र ने अपने ही पिता की मूसल से वार कर हत्या कर दी थी मृतक की भाई की तहरीर पर पुलिस ने भतीजे के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी ।थाना प्रभारी बिछवां अवनीश त्यागी टीम ने 24 घण्टे के अंदर हत्यारोपी मुनेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

पुलिस के मुताबिक गांव अंजनी निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र बालकराम की उसके ही पुत्र मुनेंद्र ने रविवार की रात्रि मूसल से वार कर हत्या कर दी जानकारी होने पर मृतक के भाई ने बिछवां पुलिस को सूचना दी ।सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष अवनीश मय त्यागी मय टीम के साथ पहुँच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।साथ ही मृतक के भाई की तहरीर पर हत्यारोपी पुत्र के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी ।थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी उर्फ सिंघम एंव साथी पुलिस टीम के द्वारा 24 घण्टे में अंदर आरोपी मुनेंद्र को गिरफ्तार कर लिया साथ ही आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त मूसल को गांव के समीप जो पत्तों में छिपा हुआ था बरामद कर लिया ।गिरफ्तार हत्यारोपी मुनेंद्र ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसके पिता के संबन्ध उसकी चाची से थे जिसके चलते सभी पैसे व सम्पत्ति चाचा लेना चाहते थे जिससे वह परेशान रहता था और उसने इसी के चलते अपने पिता की हत्या कर दी ।पुलिस ने हत्यारोपी मुनेंद्र को जेल भेज दिया है ।

बेहतरीन पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी उर्फ सिंघम

कई जिलों में तैनात रहे मैनपुरी के बिछवां थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी उर्फ सिंघम बेहतरीन पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं ।जनता के बीच सामंजस्य बनाकर रखते थे और थाना क्षेत्र में होने बाले अवैध कार्यों पर इनकी सख्ती से रोक रहती है अगर ऐसा करते हुए कोई पकड़ा जाता है तो इनके द्बारा बड़ी कार्यवाही की जाती है ।कई अहम बड़े खुलासे इनके द्वारा अबतक किए जा चुके हैं ।अभी थाना बिछवां का चार्ज लेते ही शिवानी हत्याकांड की उलझी हुई गुत्थी को थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी ने सुलझाया था और शिवानी हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में संलिप्त परिवारीजनों को जेल भेज था ।इसी प्रकार कई बड़े बड़े खुलासों को कर चुके हैं थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी उर्फ सिंघम ।इनके कार्यकाल की जनता हमेशा सराहना एंव प्रशंसा करती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *