भूमि विवाद में भाई और भतीजे को पीटा तीन पर मुकदमा दर्ज
अयोध्या। मवई थाना क्षेत्र के ग्राम ओहरामऊ मजरे सहजना में विवादित जमीन को लेकर दो भाई आपस में विवाद करने लगे।विवाद बढ़ने पर एक भाई ने अपनी पत्नी व अन्य सदस्यों के साथ मिलकर कर अपने भाई व भतीजा की पिटाई कर दी।पीड़ित भाई ने मवई थाना पहुंच कर तीन लोगों के विरुद्ध तहरीर दी।ग्राम ओहरामऊ सहजना के राम उजागर पुत्र लालता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विवादित जमीन पर कब्जेदारी को लेकर उसके भाई राम सागर ने अपनी पत्नी तथा परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर कर भद्दी भद्दी गालियां दी तथा लाठियों से मारने लगे।जब मेरा लड़का जितेश बचाने दौड़ा तो उसकी भी इन लोगों ने पिटाई कर दी।थानाध्यक्ष मवई आशा शुक्ला ने बताया कि राम उजागर की तहरीर पर उसके भाई सागर तथा उसकी पत्नी व अन्य लोगों के विरुद्ध धारा 323,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।