नवागत एडीजी जोन एसबी शिरोडकर पहुँचे अयोध्या

Video News

नवागत एडीजी जोन एसबी शिरोडकर पहुँचे अयोध्या


अयोध्या। नवागत एडीजी जोन एसबी शिरोडकर पहुँचे अयोध्या। पुलिस लाइन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर। पुलिस लाइन में ही सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ की बैठक। अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया निरीक्षण।मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ज्वाइन करने के बाद में अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को समझने आया हूं। अयोध्या में सुरक्षा की दृष्टिगत जो व्यवस्थाएं की गई है उसमें और क्या अच्छा हो सकता है इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई। उन्होंने कहा कि शासन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के ही अनुसार सभी को कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। जनता की शिकायतो के त्वरित निस्तारण के लिए शाशन द्वारा दिए निर्देशों का पालन कैसे हो रहा है वो भी देखा जाएगा। अपराध जो भी दर्ज हो रहे हैं वह बिना किसी दबाव के दर्ज हो इसके बारे में सभी को बताया गया है और यदि ऐसा नहीं हो रहा है तो उसकी मॉनिटरिंग कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी विवेचनाएं जो हो रही है उसे अच्छी तरीके से किया जाए जिससे वादी संतुष्ट हो और अच्छी पुलिसिंग की ओर ज्यादा ध्यान दिया जाए। बैठक में आईजी प्रवीण कुमार,एसएसपी राजकरन नैय्यर और समस्त सीओ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *