अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की सुगम कर्ता शिक्षकों का सम्मान समारोह एवं टीएलएम मेले का आयोजन किया गया।

Press Release

जनपद आगरा:- बेसिक शिक्षा विभाग आगरा के तत्वाधान में डायट आगरा के सभागार में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मीना मंच की सुुगमकर्ताओं, ब्लॉक नोडल, पावर एंजेल तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की सुगम कर्ता शिक्षकों का सम्मान समारोह एवं टीएलएम मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा लगाए गए टीएलएम एवं मिशन शक्ति के अंतर्गत किए गए कार्यों का अवलोकन करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा जितेंद्र गोंड ने शिक्षकों के कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कुलदीप तिवारी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व एवं मीना मंच की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया । मीना मंच की जनपद नोडल एवं एसआरजी मीना पुष्कर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की आयोजन तिथि तथा मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रथम फेज से लेकर पंचम फेज तक के कार्यों से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम में प्रत्येक विकास क्षेत्र से आए ब्लॉक नोडल ने वर्ष भर के दौरान मीना मंच के अंतर्गत की गई गतिविधियों का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम में डायट प्रवक्ता डा प्रज्ञा शर्मा ने शिक्षकों के सराहनीय कार्यों पर उनका उत्साहवर्धन किया । डा मनोज कुमार वार्ष्णेय ने विगत वर्षों में महिला शिक्षिकाओं व बालिकाओं की उपलब्धियों पर विस्तार से अवगत कराते हुए। सभी को इसी प्रकार पूर्ण मनोयोग से कार्य करने हेतु प्रेरित किया ।

 

इस अवसर पर प्रत्येक विकासखंड से मीना मंच की तीन सुगमकर्ताओं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से एक एवं ब्लॉक नोडल व शिक्षक शिक्षिकाओं सहित कुल 77 शिक्षक शिक्षकाओं के साथ पावर एंजेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्तिपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । नगर क्षेत्र के डायट परिसर स्थित कम्पोजिट विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत व रानी लक्ष्मीबाई नाटिका के मंचन तथा फतेहाबाद की शिक्षिकाओं ने प्रथम महिला चिकित्सक के नाटक का मंचन कर सभी को अभिभूत कर दिया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका किरन यादव ने किया । कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय सुमित कुमार सिंह, बीईओ शमसाबाद जगत सिंह, डायट मेंटर डा मनोज वार्ष्णेय, लक्ष्मी शर्मा , प्रज्ञा शर्मा, एआरपी अशोक कुमार, शिक्षक अनिल कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *