आगरा। विश्व महिला दिवस के मौके पर भारतीय मजदूर संघ के आवाह्नन पर एवं अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में आशा/आशा संगिनी कर्मचारी संगठन उत्तर प्रदेश जनपद-शाखा आगरा की जिलाध्यक्ष पप्पी धनगर के नेतृत्व में जनपद की समस्त आशा एवं संगिनी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर सुभाष पार्क एमजी रोड से नारेबाजी के साथ पैदल मार्च करते हुए, कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर हल्ला बोल नारेबाजी की। उसके पश्चात एसीएम तृतीय को ज्ञापन जिलाध्यक्ष द्वारा दिया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से संगठन के मुख्य संरक्षक राजेश धनगर, नरेंद्र कुमार, भीमसेन, विरेंद्र शर्मा, एवं समस्त आशा /संगिनी मौजूद रही।
