पीएसी जवानों ने आत्महत्या के उद्देश्य से गोमती में छलांग लगाये नवयुवक की बचाई जान ।
वाराणसी : 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी से पीएसी जवानों की ड्यूटी दलनायक बाढ़ दल ब्रजेश राय के नेतृत्व में जनपद जौनपुर के शाही पुल पर विभिन्न पर्व/मेला के अवसर पर लगाई गई थी जहां पर मो0 आशिफ पुत्र मो0 सिद्दीकी ने आत्महत्या करने के उद्देश्य से शाही पुल से नीचे गोमती नदी में छलांग लगा दी, और डूबने लगे, नजर पड़ते ही तत्काल ड्यूटी में तैनात PC अश्वनी कुमार पाण्डेय के हमराह HC राघवेंद्र शुक्ला, आरक्षी वीर अभिमन्यु, व शुभम सिंह द्वारा अपनी जान की परवाह किए बगैर सकुशल बचा लिया गया एवं प्राथमिक उपचार दिया गया। पीएसी जवानों के इस साहसिक कार्य की वहां मौजूद आम जनमानस द्वारा सराहना की गयी। सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी पंकज कुमार पांडेय ‘आईपीएस’ द्वारा जवानों की प्रशंसा करते हुए पुरस्कृत किया गया।