कडकड मॉडल वार्ड 43 के लोगों ने ढलाव घरो को हटाने गंदगी को लेकर प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए किया प्रदर्शन

Video News

कडकड मॉडल वार्ड 43 के लोगों ने ढलाव घरो को हटाने गंदगी को लेकर प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए किया प्रदर्शन

ट्रांस हिंडन क्षेत्र के वार्ड 43 के लोगों ने जगह-जगह कूड़ा फैलने के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन किया स्थानीय निवासियों ने 6 माह से जगह-जगह गलियों में प्रकाश व्यवस्था न होने के कारण भी प्रदर्शन करते हुए सभी गलियों में प्रकाश व्यवस्था कराने व कड़कड़ मॉडल के चारों तरफ कूड़े को हटवाने व अवैध ढलाव घरों को यहां से हटाने के संबंध में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की प्रदर्शन कार्यो ने रेल फाटक 4C राधा कुंज रोड पर अंधेरा एवं रावल गली में राणा मोहल्ले सरस्वती कॉलोनी चौपाल वाली गली राघव नर्सरी के पास बड़े पार्क के आसपास सिंगल केवल वाली गली मंगल बाजार रोड पर एवं अन्य स्थानों पर 6 माह से एलईडी लाइट खराब पड़ी है शिकायत करने के बाद भी प्रकाश व्यवस्था न कराने के विरोध में निवासियों ने प्रदर्शन करते हुए तीनों ढलाव घरों को भी वार्ड 43 से हटाने की मांग की है प्रदर्शनकारियों ने ढलाव घरो को न हटाने के चलते निरंतरण प्रदर्शन करने को मजबूर होने की बात कही है समाजसेवी अरुण तोमर ने ढलाव घरों को हटाने के संबंध में नगर आयुक्त को व्हाट्सएप एवं X पर भी शिकायत की है लेकिन जिला प्रशासनिक अधिकारी एवं नगर निगम के उच्च अधिकारी अनदेखा कर रहे हैं अगर जल्द ढलाव घरों को यहां से नहीं हटाया तब निवासी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे तोमर ने ढलाव घरों को हटाने के संबंध में कई बार मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतें की है तोमर ने वार्ड में भी जगह-जगह स्ट्रीट लाइटें खराब होने की बात कही है त्योहार सर पर आ चुके हैं लेकिन वार्ड में प्रकाश व्यवस्था न होने से वार्ड के निवासी कुत्तों के आतंक से काफी परेशान है आए दिन कुत्ते रहागीरो पर झपट पड़ते हैं व राहगीर चोटिल हो रहे हैं प्रकाश व्यवस्था न होने से चोरी एवं लूटपाट का खतरा बना रहता है प्रदर्शन करने वालों में समाजसेवी अरुण तोमर ईश्वर दयाल माया लक्ष्मी देवी सीमा कुमारी धर्मेंद्र पाल कुणाल राघव रामेश्वर कुमार सुरेश शर्मा आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *