पुलिस व स्वास्थ्य विभाग ने अछनेरा में कथित नर्स के घर से गर्भ पात औजार व गर्भनिरोधक दवाइयांसहित नर्स को किया गिरफ्तार

Video News

पुलिस व स्वास्थ्य विभाग ने अछनेरा में कथित नर्स के घर से गर्भ पात औजार व गर्भनिरोधक दवाइयांसहित नर्स को किया गिरफ्तार

अछनेरा : कस्बा अछनेरा में कथित नर्स काफी समय से गर्भपात के गोरखधंधे को संचालित कर रही हैं कुख्यात महिला के घर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ छापेमारी की

अचानक हुई कार्रवाई में पूरे गोरख धंधे का भंडाफोड़ हुआ बताया जाता है कि सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र लवानिया को गुरुवार दोपहर सूचना मिली कि मोहल्ला गुलाब नगर के एक मकान में गर्भपात का अवैध कार्य किया जाता है सीएचसी अधीक्षक ने फॉर्मेट जगतपाल सिंह चार को साथ लेकर तत्काल प्रभाव से थाना पुलिस को सूचना दी इसके बाद पूरी प्लानिंग के साथ गुलाब नगर के उक्त मकान में छापेमारी की टीम को देखते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई दो महिलाओं को मौके से ही ही हिरासत में ले लिया गया पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सन्नो पत्नी इकबाल निवासी काजीपाड़ा अछनेरा अप बॉबी कुमारी पत्नी वेद प्रकाश निवासी जाट वन बस्ती अछनेरा बताया मकान की तलाशी के दौरान गर्भपात किट गर्व जचने की किट विभिन्न महिलाओं की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट सहित भारी मात्रा में गर्भपात के उपकरण बरामद किए गए पुलिस टीम दोनों महिलाओं को पकड़ कर थाने ले आई सीएचसी अधीक्षक ने दोनों महिलाओं के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया सिपरस के लिए पहुंचे गिरफ्तार दोनों महिलाएं जैसे ही थाने पर पहुंची उनके समर्थन में सिफारिश के लिए कस्बा क्षेत्र के ही कुछ छूट भैया थाने पर पहुंच गए छापेमारी की सूचना जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई आनंद-खनन में छूट भैया अपना मुंह छुपा कर भाग निकले सीएचसी अधीक्षक की कार्रवाई की हो रही है सहना क्षेत्रीय लोगों ने हाल ही में झोलाछाप नोडल अधिकारी बनाए गए डॉक्टर जितेंद्र लवानिया ने इस त्वरित कार्रवाई को अंजाम देकर इस पूरे गोरख धंधे को पकड़ा इसके लिए पूरे क्षेत्र में उनकी सराहना हो रही है डॉक्टर लवानिया के मुताबिक क्षेत्र में चिकित्सा कार्यों में अवैध कार्यों को किसी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा हमारी टीम ने सराहनीय कार्य किया है जिस मकान में छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है वहां कोई विशेषज्ञ चिकित्सक एवं नस मौजूद नहीं थी उपकरण एवं गर्भपात किट कहां से मिल रही थी इसकी भी जांच कराई जाएगी इस पूरे खेल की तरह में जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी जो भी इसमें शामिल होंगे उनका पता लगाया जा रहा है डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव सीएमओ आगरा बरामद उपकरण अप गर्भपात की किट राकेट के जरिए गर्भपात के लिए आई थी महिलाएं एवं युक्तियां सूत्रों के अनुसार इस पूरे कोटक धंधे की सरगनाथन उसकी सहयोगी के रूप में बॉबी बताई जा रही है सन्नो के इशारे पर भाभी गर्भपात के लिए महिलाओं एवं युवतियों को लेकर आई थी कस्बा क्षेत्र में उनकी सूचना काफी समय से दौड़ रही थी कस्बा क्षेत्र के ही कुछ छूट भैया लोगों द्वारा उसकी कथित रूप से संरक्षण प्रदान किया जा रहा था बताया जा रहा है कि कुछ समय पूर्व इन्हीं महिलाओं का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था वायरल वीडियो में भी गर्भपात करवाने की संबंधित बातें हो रही थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *