कीठम रेलवे क्रॉसिंग फाटक को बंद किए जाने परअधिकारियों को महिलाओं ने घेरा

Video News

कीठम रेलवे क्रॉसिंग फाटक को बंद किए जाने परअधिकारियों को महिलाओं ने घेरा

अछनेरा :  कीठम रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक को बंद किये जाने पर जिला प्रशासन ने कल किसान नेताओं की शिकायत पर रोक लगा दी
आज दोपहर 12 बजे एडीएम सिटी अनूप कुमार, एसीएम चतुर्थ रतन वर्मा ,रेलवे के कई उच्चाधिकारी सहित भारी संख्या ग्रामीण महिलाये, पुरुष व किसान नेतागण भौगोलिक स्थलीय निरीक्षण में मौजूद रहे
कल सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी रेलवे अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ वार्ता कर समस्या का समाधान करेंगें
निरीक्षण करने पहुँचे जिला प्रशासन के अधिकारियों को रेलवे के अधिकारियों ने गुमराह कर ग्रामीणों को न्यू दक्षिणी बाईपास रोड पर चढ़ कर दिल्ली नेशनल हाईवे पर उतरकर गलत दिशा में उपयोग करने की कहने पर ग्रामीणों व किसान नेताओं ने कडी आपत्ति जताई, महिलाओं ने अधिकारियों को घेर लिया, बमुश्किल किसान नेताओं ने महिलाओं को समझा बुझा को अधिकारियों को गाड़ियों में बैठाकर मौके से निकला
आगरा दिल्ली रेल लाइन गाँव कीठम पर फाटक संख्या 513 को रेलवे द्वारा बंद करने से कीठम, मई, बस्तई, कसौटी,नानऊ व कचौरा आदि गांवों के लोगों का रास्ता अवरूद्ध हो जाने,आधा दर्जन गाँवों के पढ़ने वाले छात्र छात्राओं व दर्जनों गांवों के लोगों को भी फाटक बन्द होने से कीठम रेलवे स्टेशन पर पंहुचने के लिए 15 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी व समय खर्च करना पड़ेगा
किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह अधिकारियों से साफ शब्दों में कह दिया कि फाटक बंद करने से पहले रेलवे को अंडरपास बनाना होगा
इस मौके पर श्याम सिंह चाहर, ओम प्रकाश शर्मा,श्रीनिवास प्रधान, काली चरण शर्मा, कंहीया लाल शर्मा,रेवती प्रसाद, कांता प्रसाद, दीन दयाल,बदन सिंह,महावीर, सोनू,राजेंद्र,महादेवी, माया देवी, कमलेश, चंद्रवती,अंगूरी, तारा देवी,रिंकी,गीता देवी,दीपिका, भूरी देवी, बबिता देवी, चंदो देवी, अमर देई, गंगा देवी, मछला देवी, अनार देवी,बलबीरी,आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *