कार को चोरी कर स्कैप में कटवाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गौतमबुद्ध नगर। अंतर्गत थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर चोरी की कार को स्क्रैप में कटवाने वाले तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
जानकारी के अनुसार सेक्टर-49 थाने की पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर सेक्टर-50 मेघदूतम पार्क के सामने से 03 अभियुक्त 1.राहुल शर्मा उर्फ मोली पुत्र ब्रजभूषण शर्मा 2. दीपक कुमार पुत्र अजब सिंह 3.सलीम पुत्र इन्तजार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 01 मोबाइल, 01 आधार कार्ड, 01 पैनकार्ड, 01 टुकडा चैसिस नम्बर चोरी गयी Wagon-R गाडी रजि0 नं0 DL5CJ5795 व 770 रुपयों बरामद हुए है।
पुलिस द्वारा पुछताछ पर अभियुक्त राहुल शर्मा उर्फ मोली व दीपक ने पूछताछ करने पर बताया कि अब से करीब 15 -20 दिन पहले गली नम्बर 03 ग्राम बरौला से एक वैगन आर गाडी नम्बर DL5CJ5795 इनके द्वारा चोरी की गयी थी। जिसमे एक बैग भी रखा था। जिसमे गाडी मालिक का आधार कार्ड , पैन कार्ड व उसका मोबाइल भी था। बैग से सामान निकालकर बैग को कही रास्ते मे फेंक दिया था। दोनों अभियुक्तों ने उस गाडी को कटवाने के लिये सलीम से सम्पर्क किया तथा सलीम को गाडी मालिक का फर्जी हस्ताक्षर शुदा एक स्टाम्प बनाकर दे दिया जिससे उसने वह गाडी काट दी तथा उस गाडी के सलीम ने इन दोनों को 40,000 रुपये दिये थे जो इन्होने आपस मे बांट लिये थे व इनके द्वारा खर्च कर दिए गए पुलिस अपनी कार्वाई मे लगी हुई थी।