अछनेरा में गर्भपात करने वाली महिला के जप्त मोबाइल से कर सकती है पुलिस बड़ा खुलासा!
आगरा –थाना अछनेरा के सामने गुलाब नगर में लंबे अरसे से एक महिला नर्स गर्भपात का गोरखधंधा चला रही है विगत दिनों कोख में पल रहे बच्चों की हत्या रूपी जघन्य कृत अवैध गर्भपात के गोरख धंधे के मुकाम पर छापेमारी हुई थी जिस मुकाम पर छापेमारी की गई थी उस घर के दूसरे फ्लोर में पूरा गोरख धंधा चलाया जा रहा था मौके पर दो महिला पकड़ी गई जिसमें एक प्रमुख संचालिका महिला शन्नो को पकड़ने के बाद उसी रात को मुचलके पर थाने से ही छोड़ दिया गया जबकि दूसरी महिला सहयोगी को बेकसूर बताते हुए छोड़ दिया गया उक्त नर्स शन्नो के घर से भारी मात्रा में गर्भपात की चार दर्जन से अधिक प्रकार की दवाइयां और पांच दर्जन से अधिक गर्भपात करने के विभिन्न प्रकार के उपकरण तथा कई महिलाओं के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट बरामद हुई थी बताया जा रहा है सन्नो के साथ पकड़ी गई दूसरी महिला को छोड़ने के बदले में एक बड़ी सौदेबाजी की बू आ रही है बताया तो यह भी जा रहा है थाने पर ही सौदेबाजी करने वाले एक कथित छुटभैया ने सौदेबाजी करने में अहम भूमिका निभाई उक्त छुट भैया पूर्व में काफी चर्चाओं में रह चुका है उसकी एक वीडियो भी वायरल हो चुकी है तत्कालीन थाना प्रभारियोकी बेगारकरने के बहाने वह थाने पर अपना नेटवर्क संचालित करता रहा है वह क्षेत्र में लोगों से कहता है मेरे बगैर थाने में कुछ नहीं होता इस तरह से लोगों से सौदेबाजी करता रहता है जब इस गर्भपात के गोरख धंधे का भंडाफोड़ हुआ तो प्रकरण को दबाने के लिए उसने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया लेकिन तब तक प्रकरण मीडिया की सुरखिया बन चुका था इस मामले में आरोपित महिला सन्नो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है सन्नो का नाम बिगत में भी काफी चर्चा में रह चुका है बिगतमेउसकी एक कथित ऑडियो इस महिला के साथ वायरल हुई थी जिसको थाने से छोड़ा गया था उस वायरल वीडियो में गर्भपात की गंभीर बातें हो रही थी क्षेत्र के ही कुछ चिकित्सकों के खिलाफ सन्नो द्वारा बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा थाऔर पुलिस द्वारा सन्नो के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाने पर एक बहुत बड़े नेटवर्क के राज का पर्दाफाश हो सकता है सन्नो के साथ इस पूरे खेल में कौन-कौन कहां-कहां के लोग शामिल थे उसे गर्भपात की दवाइयां कहां से प्राप्त हो रही थी उसके पास गर्भपात हेतु महिलाओं को कौन लेकर आता था यह सारे प्रश्नों का उत्तर अभी तक सन्नो के मोबाइल में कैद है पुलिस सूत्रों के अनुसार गुलाब नगर के इसी मकान में लगभग डेढ़ वर्ष से गर्भपात का गोरखधंधा संचालित हो रहा था सन्नो की दबंगई के आगे मोहल्ले का कोई भी मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं होता था उसके घर के बाहर दिनभर गाड़ियों का आवागमन तथा हजुम लगा रहता था
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दर्ज मुकदमा एवं बरामद सामान की सूची के साथ प्रत्येक पहलू पर जांच की जा रही है पूर्व में चर्चा में रही एक बार ऑडियो को भी जांच में शामिल किया जाएगा गिरफ्तार महिलाओं को किसका संरक्षण प्राप्त था किस खेल में उसके साथ कौन-कौन सम्मिलित थे सही एंगल पर जांच की जाएंगी!