मैरिज हाल के शातिर चोर को पुलिस ने गहनों व एक लाख नगदी सहित पकड़ा
गौतमबुद्ध नगर। के थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा, मैरिज होम से सोने चांदी के आभूषण चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये आभूषण व एक लाख रूपये बरामद।
जानकारी के अनुसारदिनांक 09.08.2024 को थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये क्षेत्रान्तर्गत मैरिज होम से आभूषण चोरी करने वाले चोर नितेश सिसौदिया पुत्र उमेश सिसौदिया को सेक्टर 73 मुखिया मार्केट से गिरफ्तार किया गया है, कब्जे से चोरी किये गये आभूषण व एक लाख रूपये बरामद किया गया।
घटना के संदर्भ में आरोपी नीतेश सिसौदिया पुत्र उमेश शिशोदिया नि0-ग्राम कडिया थाना बोडा जनपद राजगढ म0प्र0। ने बताया कि दिनांक 12.07.2024 को थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के अंतर्गत मैरिज होम सेक्टर-74 नोएडा में चोरी के उद्देश्य से मेहमान बनकर गया था तथा काफी समय तक अभियुक्त द्वारा मैरिज होम का जायजा लिया कि शादी में कीमती सामान, गहने, नकदी आदि कहाँ- कहाँ रखे है तथा यह जानकारी होने पर कि गहने व नकदी कहाँ रखे है तब अभियुक्त द्वारा मौका पाकर मेैरिज होम से गहने व कुछ नकदी चोरी कर फरार हो गया। इसी प्रकार की चोरी अभियुक्त के द्वारा थाना इकोटेक-3 के क्षेत्र में की थी जिसमें अभियुक्त 16 जुलाई, 2024 को जेल गया था तथा जमानत पर आकर इन आभूषणों को बेचने की फिराक में लगा था जिसके पश्चात पुलिस अग्रीम कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया।