पूर्व अध्यक्ष रामकुमार तंवर को पुलिस ने घर पर ही किया नजर बंद
नोएडा। माननीय राहुल गांधी जी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की अभद्र टिप्पणी के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार आज प्रदेश भर में आंदोलन व रोष प्रदर्शन से घबराकर नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार तंवर को नोएडा पुलिस द्वारा घर पर ही नजर बंद कर दिया गया।इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा कि भाजपा के नैताओ की छोटी मानसिकता का बार बार उदाहरण संसद से लेकर सड़क तक जनता के सामने आ चुका है।भाजपा के नेता राहुल गांधी जी से इतने डर गये है की वो अब गाली गलोच पर उतर आये है जनता सब देख रही है आने वाला समय भाजपा के लिए ओर कठिन होने वाला है।हम कांग्रेस के सच्चे सिपाही है हम लोग ना तो जेल जाने से डरते है और ना नहीं किसी मुकदमे से कांग्रेस पार्टी श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में जाति जन गणना करवा के ही रहेगी।