घटना में प्रयुक्त फावड़ा डण्डा बरामद कर पुलिस ने अभियुक्तो को भेजा जेल
गौतमबुद्धनगर। अंतर्गत वादिया द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र कि अभियुक्त 1.अनिल पुत्र जगवीर 2.राजेश देवी पुत्री जगवीर 3.जगमोहन पुत्र नेपाल व तीन अज्ञात व्यक्तियो द्वारा वादिया के घर मे घुसकर वादिया के भाई अवधेश व कुशल के साथ लाठी-डन्डो व धारदार हथियारो से मारपीट कर घायल कर देना के सम्बन्ध मे थाना जेवर पर मु0अ0सं0 287/2024 धारा 191(2)/191(3)/115(2)/118(1)/333/110 बी.एन.एस पंजीकृत किया गया।
जानकारी के अनुसार थाना जेवर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1.अनिल पुत्र जगवीर 2.जगमोहन पुत्र नेपाल अभियुक्ता 3.राजेश देवी उर्फ राजेश्वरी पुत्री जगवीर तथा प्रकाश मे आये अभियुक्त 4.सचिन पुत्र दुष्यन्त राणा को बंकापुर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक फावड़ा व तीन डण्डे बरामद किये गये है।