पुलिस ने तीन दिन में ही खोल दिया महराजगंज के सुलेमपुर में हुई हत्याकांड का राज
जिले के जाबांज कप्तान की बहादुर पुलिस ने 72 घंटे में ही सुलझाया जटिल हत्याकांड किया सफल अनावरण।
जौनपुर ब्यूरो,, सुनील मिश्रा
जौनपुर। जिले के तेजतर्रार व जाबांज कप्तान डा. अजयपाल शर्मा के महराजगंज की बहादुर पुलिस टीम ने आखिरकार एक जटिल और गुंढ और हत्याकांड का महज 72 में ही सफल अनावरण कर हत्याकांड खुलासा किया। जानकारी के अनुसार बिते दिन थाना क्षेत्र में हुई नृशंस हत्या कांड का खुलासा करते हुए हत्यारे (1) माले पुत्र स्व. रामकिशोर उम्र 50 वर्ष, (2) भोले पुत्र माले धरिकार उम्र करीब 20 वर्ष,(3) राजू बिन्द पुत्र राजेश बिन्द उम्र 24 वर्ष, निवासीगण पूरागम्भिरशाह थाना महराजगंज
(4) कुलदीप पुत्र सुरेश बिन्द उम्र 20 वर्ष निवासी बरईपार थाना तेजीबाजार, इन चार हत्यारों को गिरफ्तार कर हत्याकांड में प्रयुक्त लोहे का बांका, सायकिल का चेन, बांस का डण्डा, खून लगा हुआ एक टी शर्ट और एक जीन्स पैण्ट बराबर कर। इनके विरुद्ध प्राप्त प्रार्थना पत्र पर बीएनएस. के तहत धारा 103(1) में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।
हत्याकांड का खुलासा जाबांज व तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा का संरक्षण रहा।तथा एसपीआरए शैलेंद्र सिंह व सीओ बदलापुर अरविंद वर्मा द्वारा कुशल नेतृत्व में होते हुए महराजगंज थानें की बहादुर पुलिस टीम जिसमें थाना प्रभारी अश्विनी कुमार दूबे, एबीएस चौकी प्रभारी शिवप्रसाद पाण्डेय, दरोगा मंजय यादव, हे.का. रामानंद यादव, का. रणविजय यादव, का. अश्वनी कुमार, का. विकास यादव ने सफलतापूर्वक एक जटिल और रहस्यमई हत्याकांड का खुलासा महज चंद्र दिनों में कर के अपराधियों को जेल पहुंचाने में प्रशंसनीय कार्य किया। उक्त पुलिस के कार्य की क्षेत्र में बहादुरी तो घटना के खुलासे की चर्चा जोरों पर सुनने को मिल रही है।