थाना लिंक रोड क्षेत्र के कड़कड़ मॉडल रामलीला ग्राउंड के पास दुकान में चोरी दुकानदार को बेहोश कर चोरी को अंजाम दिया

Video News

थाना लिंक रोड क्षेत्र के कड़कड़ मॉडल रामलीला ग्राउंड के पास दुकान में चोरी दुकानदार को बेहोश कर चोरी को अंजाम दिया


कड़कड़ मॉडल थाना लिंक रोड क्षेत्र में बड़े पार्क के पास एक चाय की दुकान मैं दो चोरों ने दुकानदार को नशीला पदार्थ सूंघकर दुकान में रखा सामान चोरी कर लिया जिसमें बड़ा गैस सिलेंडर दुकान में रखे बीढ़ी सिगरेट तंबाकू नमकीन इत्यादि एवं 10000 कैश जरूरी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड गाड़ी की आरसी ड्राइविंग लाइसेंस एटीएम कार्ड इत्यादि सामान चोरी कर लिया जिसमें सीसीटीवी फुटेज में दोनों चोरी की नीयत से दुकान की तरफ आते दिखाई पड़ रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार अरुण कुमार की बड़े पार्क कड़कड़ मॉडल के पास चाय बीड़ी सिगरेट गुटका नमकीन के अलावा अन्य खाने-पीने का सामान बेचते हैं शुक्रवार की रात को दो अज्ञात चोरों ने समय लगभग 12 से 12:30 के बीच दुकान में घुसकर दुकानदार को कुछ नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर देने के बाद उनकी दुकान से बीड़ी सिगरेट गुटका गैस सिलेंडर कैश ₹10000 जरूरी दस्तावेज जिसमें गाड़ी की आरसी पैन कार्ड आधार कार्ड एटीएम कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि मौजूद थे सभी सामान को चोर चोरी कर ले गए अरुण कुमार की जब सुबह आंखें खुली तो उन्हें इस घटना का पता चला कुमार ने बताया रोजाना की तरह आज वह 1 घंटे लेट जागे जब नींद खुली तब पता चला कि उनके यहां चोरी हो चुकी है वह दुकान के अंदर सोते रहे और चोर सारे सामान को चोरी करके ले गए स्थानीय निवासियों का कहना है पार्क के आसपास अंधेरा होने के कारण चोर चोरी को अंजाम दे रहे तोमर ने इसकी लिखित शिकायत थाना लिंक रोड मैं की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *