पुलिस ने एक स्कॉर्पियो पर लदे भारी मात्रा में शराब समेत स्कॉर्पियो किया जप्त, चार तस्कर गिरफ्तार…..।
राहुल कुमार प्रियदर्शी(बिहार)
लौकही-मधुबनी!अंधरामठ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के महथोर गोठ स्थित तिलयुगा नदी पुल के निकट एक स्कार्पियो पर लदे कुल 530 बोतल नेपाल निर्मित शराब समेत स्कार्पियो किया जप्त…साथ ही चार तस्कर की हुई गिरफ़्तारी। जिसमें से तीन तस्कर की पहचान सुपौल जिला अंतर्गत निर्मली थाना क्षेत्र के निर्मली निवासी अच्छेलाल दास का पुत्र गगन कुमार दास, मो. ताहिर का पुत्र मो. शहाबुद्दीन और किशन महतो का पुत्र राकेश कुमार महतो वहीं चौथे तस्कर की पहचान नरहिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया निवासी श्यामलाल दास का पुत्र राजू कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष सदन राम के अनुसार उक्त चारों तस्कर के विरुद्ध अंधरामठ थाना में शराबबंदी अधिनियम के तहत कांड संख्या-118/24 दर्ज कर चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।