थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा मात्र 04 घंटे के अंदर वाहन चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की पिकअप बुलेरो गाड़ी बरामद
नोएडा : थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चौड़ा से एक बुलेरो पिकअप रजि नं0 डीएल 1 एल.ए.ए 8170 चोरी होने की घटना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 265/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत हुआ था। उपरोक्त घटना का थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा सफल अनावरण किया गया।
थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 04 घंटे के अंदर तकनीकी साक्ष्यों व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए वाहन चोरी करने वाले अभियुक्त रवि उर्फ जितेन्द्र पुत्र प्रथ्वीराज निवासी ग्राम नाका अलीपुर पट्टी जिला मैनपूरी उम्र करीब 30 वर्ष,को सेक्टर-11 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की बुलेरो पिकअप रजि नं0 डीएल 1 एल.ए.ए 8170 गाड़ी बरामद की गई है। अभियुक्त का एक साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।