सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार संगम पोर्टल संचालित
बेरोजगारों तक रोजगार के अवसरों को पहुंचाएगा संगम पोर्टल।
रोजगार संगम पोर्टल पर ऑनलाइन किया जा सकता है आवेदन।
गौतम बुद्ध नगर : उत्तर प्रदेश शासन एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीषा अत्री ने बताया कि रोजगार के अवसरों को निशुल्क बेरोजगारों तक पहुंचने के उद्देश्य से सेवायोजन विभाग के द्वारा संगम पोर्टल संचालित किया जा रहा है, जिसकी आधिकारिक वेबसाइट Rojgarsangam.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि पोर्टल पर सभी सरकारी एवं निजी उच्च शिक्षण संस्थान( औद्योगिक एवं पॉलिटेक्निक संस्थाओं सहित), संस्थानों में अध्ययनरत अंतिम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं का कैम्पस स्टूडेंट के रूप में तथा पास आउट का जॉब सीकर के रूप में, कम्पनी एक्ट के अनुसार कार्यरत नियोजकों का पंजीकरण कराया जाना है। उन्होंने बताया कि सभी के पंजीकरण की प्रक्रिया निःशुल्क है। पंजीकरण के पश्चात अभ्यथियों को पोर्टल पर विभिन्न कम्पनियों द्वारा अपलोड की गई रिक्तियों में आवेदन की सुविधा प्राप्त होगी।रिक्तियों को पंजीकरण के बिना भी देखा जा सकता है लेकिन आवेदन वही अभ्यर्थी कर सकेंगे, जिन्होंने पोर्टल पर पंजीकरण किया है। उक्त पोर्टल के माध्यम से डायरेक्ट हायरिंग ,रोजगार मेले एवं कैंपस प्लेसमेंट की व्यवस्था की गई है। कैम्पस प्लेसमेंट केवल उन्हीं संस्थानों में आयोजित किये जा सकेंगे जिनका स्वंय संस्थान के रूप में पंजीकरण किया गया होगा तथा अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स ने भी पंजीकरण किया होगा।जॉब फेयर भी उन्ही संस्थानों में विभाग के सहयोग से आयोजित किये जा सकेंगे ,जिनका पंजीकरण पूर्ण किया गया होगा। इसलिए सर्वप्रथम अपने संस्थान का एवं तत्पश्चात अंतिम वर्ष में अध्ययनरत स्टूडेंट्स का पंजीकरण अवश्य करायें।