सीआरटी/स्वाट-2 टीम व थाना एक्सप्रेस वे पुलिस के संयुक्त प्रयास से अवैध गांजे की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 60 किलो अवैध गांजा (कीमत करीब 22 लाख रूपये ) बरामद

दिल्ली/एनसीआर

सीआरटी/स्वाट-2 टीम व थाना एक्सप्रेस वे पुलिस के संयुक्त प्रयास से अवैध गांजे की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 60 किलो अवैध गांजा (कीमत करीब 22 लाख रूपये ) बरामद

नोएडा। सीआरटी/स्वाट-2 टीम व थाना एक्सप्रेस वे पुलिस के संयुक्त प्रयास से अवैध गांजे की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्तों (1) पंकज नेगी पुत्र स्व0 सोहन सिंह नि0 ग्राम गरजिया थाना रानीखेत जिला अल्मोडा उत्तराखण्ड हाल पता किराये का मकान ज्ञ ब्लाक 79 मेडिकल रोड प्रताप विहार थाना विजयनगर गाजियाबाद उम्र 28 वर्ष , (2) विशाल सिंह पुत्र स्व0 परमानन्द सिंह नि0 मढौरा थाना मढौरा जनपद छपरा बिहार हाल पता किराये का मकान ज्ञ ब्लाक 79 मेडिकल रोड प्रताप विहार थाना विजयनगर गाजियाबाद उम्र 27 वर्ष , (3) गोलू कुमार पुत्र रवीन्द्र सिंह नि0 मढौरा थाना मढौरा जनपद छपरा बिहार हाल पता किराये का मकान ड ब्लाक 296 मेडिकल रोड प्रताप विहार थाना विजयनगर गाजियाबाद उम्र 25 वर्ष  को छपरोली गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इस पूरे गैंग का सरगना गोलू कुमार है। गोलू कुमार पहले भी अपराध मे जेल जा चुका है, जेल से छूटने के पश्चात यह पुनः बिहार जाकर एव अपना दूसरा संगठन बनाकर अपराध में सलिप्त हुआ। गोलू के द्वारा बताया गया कि हम लोग एक साथ ट्रक आदि मे माल न लाकर छोटी छोटी मात्रा मे ट्रेन मे बस के माध्यम से अवैध गाँजा छुपाकर जगह जगह सप्लाई करते है, गोलू ने पूछताछ करने पर बताया कि यह गाँजा तनकू, उडीसा व आन्ध्रप्रदेश बार्डर से लाते है और बताया की पिठ्ठू बैग मे नीचे की तरफ आवैध गांजा के पैकेट भर लेते है और उसके बैग के उपर पहनने के कपडे आदि भर लेते है जिससे की जल्दी से कोई पकड नही पाता है। पूछने पर यह बताया कि यह गांजा उच्च क्वालिटी का है जिसे कई महीनो तक सुखा कर दबा कर कप्पडो के रूप विकसित करने के पश्चात बाजार मे बेचने के लिये लेकर निकलते है, उडीसा और आन्ध्रप्रदेश के इलाको मे तथा पर्वतीय क्षेत्रो मे पाये जाने वाले विशेष पत्तियो को बार बार उलट पलट कर सुखाकर दबाकर एव उसमे एक विशेष रासायनिक परिवर्तन कर तैयार कराया जाता है कि जिससे कि इसकी मादक क्षमता कई गुना बढ जाती है एव इसलिये इसकी माँग अधिक होने के कारण इसकी कीमत भी सामान्य गाँजे से कई गुना अधिक हो जाती है। गोलू ने यह भी बताया कि बरामद गाँजे की बाजार कीमत लगभग 22 लाख रूपये है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *