वर्तमान यादव मेला कमेटी को किया गया भंग
वर्तमान यादव मेला कमेटी तानाशाही कर रही है: अध्यक्ष डॉ त्रिमल सिंह यादव
यादव मेला कमेटी को 10 लोगों और तीन मोहल्लों तक सीमित कर दिया है: अध्यक्ष
वर्तमान मेला कमेटी ने बायलाॅज को कूड़ेदान में फेंक दिया है: अध्यक्ष
बायलाॅज के मुताबिक प्रत्येक वर्ष नए सदस्यों के साथ गठन होनी चाहिए यादव मेला कमेटी: अध्यक्ष
10 लोगों ने मेला कमेटी को अपनी नेतागिरी चमकाने का हथियार बना लिया है: अध्यक्ष
बड़े-बड़े बैनर पर फोटो लगवाकर अपनी नेतागिरी चमकाएंगे लेकिन किसी का सम्मान नहीं करेंगे: अध्यक्ष
जिले के आठ ब्लाकों के सम्मानित व्यक्तियों को कमेटी में बारी-बारी से मौका मिलना चाहिए था: अध्यक्ष
10 लोग परमानेंट संगठन में टिके हुए हैं दूसरों को मौका नहीं दे रहे: अध्यक्ष
बायलाॅज के मुताबिक प्रत्येक वर्ष नए सदस्यों के साथ मेला कमेटी का गठन होना चाहिए: अध्यक्ष
जल्द नए नई कमेटी का गठन किया जाएगा: अध्यक्ष