100 अवैध हॉस्पिटल चिह्नित, 26 को नोटिस जारी
मवई क्षेत्र में कई अस्पताल संचालकों ने हटाया बोर्ड
अयोध्या। स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप चिकित्सक व अवैध अस्पतालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 100 अवैध हॉस्पिटल चिह्नित किए गए हैं और 26 को नोटिस जारी किया गया है। जिसके चलते कई अस्पताल संचालकों ने अस्पताल के सामने से बोर्ड तक हटा लिया है।
अभियान के क्रम में शनिवार को मवई चौराहा स्थित दो अस्पतालों पर छापेमारी हुई। जिसमें डॉ केबी सिंह क्लिनिक को बंद कराया गया तो वहीं श्याम सर्जिकल सेंटर में सब सही पाया गया। मवई ब्लाक क्षेत्र में अब तक हुई छापेमारी में कई अस्पताल बंद कराए गए, वहीं 26 अवैध अस्पताल संचालकों को नोटिस दी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालकों को निर्देश किया गया यदि दोबारा बगैर लाइसेंस के अस्पताल खोला गया तो एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।
मवई सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार गुप्ता ने अपने दलबल के साथ ब्लॉक मुख्यालय से लेकर चौराहे तक चल रहे अस्पतालों पर छापेमारी की। इस दौरान संचालकों द्वारा कागजात न दिखाने पर सीएचसी अधीक्षक ने अस्पताल में ताला बंदी की कार्रवाई कराते हुए दोबारा हॉस्पिटल न खोलने की चेतावनी दी।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. पीके गुप्ता ने बताया मवई ब्लॉक क्षेत्र में सर्वे के दौरान 100 से अधिक अवैध हॉस्पिटल चिह्नित किए गए। जिनमें से अब तक 33 हॉस्पिटलों पर छापेमारी की गई। जिनमें से 10 अवैध अस्पताल में तालाबंदी कराई गई है। 26 झोलाछाप को नोटिस दी गई है।