बेबस असहाय लोगों एवं पशु पक्षियों की सेवा करने में सदैव अग्रसर : पुखराज सिंह जी राजपुरोहित
आडसर बिकानेर : एक ऐसी शख्सियत एक ऐसा व्यक्ति जो बेबस असहाय लोगों एवं पशु पक्षियों की सेवा करने में सदैव अग्रसर रहता है जी हां बिकानेर जिले के आडसर गांव निवासी कैलाश सिंह सुपुत्र श्री पुखराज सिंह जी राजपुरोहित जो पिछले 22 वर्ष से बेबस असहाय लोगों एवं पशु पक्षियों की सेवा करने के लिए हमेशा अग्रसर रहते हैं कैलाश सिंह जी राजपुरोहित आडसर गांव निवासी ज़रुरत मंद लोगों की सहायता करना एवं पशु पक्षियों की सेवा करना और पर्यावरण रक्षा के लिए वृक्षारोपण कार्य करने में हमेशा तत्पर रहते हैं हिन्दुत्व कार्य में भी सदैव अग्रसर रहते हैं कैलाश सिंह जी राजपुरोहित आडसर कहते हैं अपना एवं अपने परिवार का पालन पोषण तो जीव जंतु भी करते हैं कैलाश सिंह जी राजपुरोहित आडसर ने कहा कि परमात्मा ने हमें मनुष्य बनाया है परमार्थ कार्य करने के लिए कैलाश सिंह जी राजपुरोहित आडसर ने कहा कि मनुष्य का मतलब दीन दुखियों एवं पशु पक्षियों को देखकर मन में दया के भाव प्रकट होते हैं तब हम सच्चे मनुष्य है कैलाश सिंह जी राजपुरोहित आडसर ने कहा कि अगर हमें दीन दुखियों एवं पशु पक्षियों के प्रति दया नहीं आती है तब तो हम मनुष्य है ही नहीं मनुष्य का मतलब मानवता मानवता का मतलब हर्दय में दया के भाव होना चाहिए